North Regional Carrom Competition: हरियाणा को हराकर एजीयूपी-ए कैरम प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची
North Regional Carrom Competition पहले सेमीफाइनल (एकल वर्ग) में यूपीएजी के खुर्शीद हसन ने हरियाणा के अंकुश कपूर को 25-0 25-0 से हराया। दूसरे मुकाबले में यूपीएजी के निधि कुमार ने दीपक को 23-8 25-5 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2022 10:59 AM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज स्थित कार्यालय प्रधान महालेखाकार उत्तर प्रदेश (एजीयूपी) में उत्तर क्षेत्रीय भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा कैरम प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में एजीयूपी-ए ने हरियाणा को 2-1 से हराकर टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। छह राज्यों की टीम इस प्रतियोगिता में शामिल हुई है। फाइनल 13 अप्रैल को एजीयूपी में होगा।
सेमीफाइनल मुकाबले का रिजल्ट
पहले सेमीफाइनल (एकल वर्ग) में यूपीएजी के खुर्शीद हसन ने हरियाणा के अंकुश कपूर को 25-0, 25-0 से हराया। दूसरे मुकाबले में यूपीएजी के निधि कुमार ने दीपक को 23-8, 25-5 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। युगल मुकाबले में हरियाणा के अमनदीप बत्रा एवं मदन सिंह ने यूपी ए के रमाकांत व प्रेम बहादुर थापा को 19-17, 21-7 को हराया।
वेटरन वर्ग क्वार्टर फाइनल में यूपीएजी-ए के अमरेंद्र श्रीवास्तव ने हरियाणा के आनंद सिंह को 25-17, 15-14 तथा दिल्ली ए के जितेंद्र सिन्हा ने हिमाचल के लेखराज को 17-13, 25-5 से हराया। यूपीएजी- बी के सैयद इम्तियाज करीम ने पंजाब के राकेश कुमार को 23-10, 25-6 से व उत्तराखंड के पुष्पेंद्र कुमार ने दिल्ली बी के शुभराज को 25-11, 25-12 अंक से शिकस्त दी।
टीम स्पर्धा पहले क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने दिल्ली ए को 2-1 से, एकल में हरियाणा के दीपक ने दिल्ली ए के धीरज चावला को 25-0, 25-14 शिकस्त दी। दूसरे एकल में दिल्ली ए के गुंजन ने हरियाणा के अंकुश कपूर को 25-0, 25-0 से हराया। टीम युगल में हरियाणा के अमन बत्रा व मदन सिंह की जोड़ी ने दिल्ली ए के मनोज कुशवाहा व सुरेश कुमार को 25-0, 25-0 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में एजीयूपी बी ने दिल्ली बी को 2-1 से हराया। टीम के एकल में मो. दाउद ने सुरेश कुमार ने 25-4, 25-7 से हराया। दूसरे एकल में मो. नासिर ने मजहर जिया को 12-14, 25-2, 25-2 से हराया। टीम युगल में अस्करी अब्बास और जयंत चौधरी की जोड़ी ने समीर भार्गव व कुलभूषण की जोड़ी को 14-10, 25-4 से हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने हरियाणा को 3-0 से हराया। इससे पहले एकल में संजय नेगी ने सुबोध गुप्ता को, दूसरे एकल में मो. सरहम ने सुखलाल को हराया। टीम युगल में विकास कुमार माथुर व दीदार सिंह ने रमेश ठाकुर व विनोद कुमार को हराया।
महिला वर्ग क्वार्टर फाइनल में दिल्ली बी की गीता सोनकर ने हरियाणा की अनीता शर्मा को हराया। दिल्ली ए की मोनिका शर्मा ने यूपी बी की प्रियंका कुमावत को हराकर अगले चरण में जगह बनाई। दिल्ली बी की वी राधिका ने यूपीएजी- ए की नीलम सक्सेना को, दिल्ली ए की शोभना रमन ने यूपी बी की सुहाना को हराया।एजीयूपी के प्रधान महालेखाकार ने प्रतियोगिता की शुरूआत की
प्रतियोगिता का उद्घाटन एजीयूपी के प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा-प्रथम) बीके मोहंती ने स्ट्राइकर से गोटियां ब्रेक कर किया। प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) राम हित, महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) द्वितीय आरके सोलंकी विशिष्ट अतिथि रहे। कल्याण अधिकारी हुबलाल सिंह एवं कल्याण सहायक अरविंद सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ उप महालेखाकार राजेंद्र कुमार खरे ने धन्यवाद जताया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।