Move to Jagran APP

अब माफिया अशरफ के करीबियाें की संपत्ति होगी सीज, पूर्व विधायक की 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क

खुल्दाबाद में चकिया मोहल्ला निवासी पूर्व विधायक अशरफ इस वक्त बरेली जेल में बंद है। उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी कसारी-मसारी स्थित 12 आवासीय भूखंडों को चिह्नित कर कुर्की के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 06 Jun 2021 04:31 PM (IST)
Hero Image
पूर्व विधायक व माफिया अशरफ के बाद अब उसके करीबियों पर प्रयागराज पुलिस का शिकंजा कसने वाला है।
प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमा तो एक बार फिर माफिया और अपराधी पुलिस की नजर टेढ़ी होने लगी है। प्रयागराज पुलिस ने माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई फिर तेज कर दी है। धूमनगंज पुलिस ने पूर्व विधायक अतीक अहमद के छोटे भाई माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पांच बीघा एक बिस्वा जमीन कुर्क कर दी। इसकी करीब 25 करोड़ रुपये अनुमानित है। इसके बाद अब माफिया व पूर्व विधायक के अन्य करीबियों की अचल संपत्ति को सीज करने की तैयारी की जा रही है।

प्रयागराज का माफिया अशरफ बरेली जेल में बंद है

खुल्दाबाद में चकिया मोहल्ला निवासी पूर्व विधायक अशरफ इस वक्त बरेली जेल में बंद है। उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी कसारी-मसारी स्थित 12 आवासीय भूखंडों को चिह्नित कर कुर्की के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी। जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश मिलने के बाद इसे सीज करने की कार्रवाई कोरोना के चलते रुक गई थी। यह कार्रवाई शुरू की गई।

लोगों को आगाह किया गया

जमीन कुर्क करने की कार्रवाई करते हुए वहां बोर्ड लगवाया गया। साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को जमीन के कुर्क होने की जानकारी देते हुए आगाह किया गया कि कोई भी इसे न खरीदेगा और न ही छेड़छाड़ करेगा।

एसपी सिटी ने यह कहा

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गैंगस्टर अशरफ ने अवैध तरीके से करीब 25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति अर्जित की थी। इससे पहले अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक की अचल संपत्ति को कुर्क किए जाने के साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण की मदद से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।