संकट से छुटकारे के लिए संकटमोचन के दरबार में टेका मत्था, ज्येष्ठ के आखिरी बड़े मंगलवार को उमड़े श्रद्धालु
त्रिवेणी तट पर बांध स्थित बड़े हनुमान मंदिर में उमस भरी गर्मी के बीच हजारों लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। सैकड़ों भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ निशान चढ़ाया। मंदिर के व्यवस्थापक अमर गिरि ने मंत्रोच्चार के बीच हनुमान जी का अभिषेक व श्रृंगार कराकर जनकल्याण की कामना की।
By Ankur TripathiEdited By: Updated: Tue, 14 Jun 2022 05:10 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। ज्येष्ठ मास के अंतिम अर्थात बड़े मंगलवार पर संकटमोचन हनुमान जी के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तिभाव से ओतप्रोत नर, नारी व बच्चे हनुमान मंदिर पहुंचे। बेसन का लड्डू, माला-फूल, तुलसी की पत्ती, लाल सिंदूर व भगवा पताका अर्पित किया। भक्तों ने यथासंभव सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ करके दैहिक, दैविक व भौतिक कष्टाें की पोटली हनुमान जी के चरणों में रखकर मनोकामना पूर्ति की याचना की। शाम तक भक्त हनुमान मंदिरों पर पहुंचते रहे।
उमस भरी गर्मी के बीच मंदिर पर जुटे हजारों भक्तत्रिवेणी तट पर बांध स्थित बड़े हनुमान मंदिर में उमस भरी गर्मी के बीच हजारों लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। सैकड़ों भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ निशान चढ़ाया। मंदिर के व्यवस्थापक अमर गिरि ने मंत्रोच्चार के बीच हनुमान जी का अभिषेक व श्रृंगार कराकर जनकल्याण की कामना की। श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर श्रीमहंत बलवीर गिरि ने सुंदरकांड का पाठ करके हनुमान जी की आरती उतार कर राष्ट्र की उन्नति की कामना की। हनुमत निकेतन, रामबाग हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ सामूहिक सुंदरकांड का पाठ हुआ।
मां ललितादेवी मंदिर स्थित हनुमान दरबार में मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिमोहन वर्मा व महामंत्री धीरज नागर ने पूजन किया। श्रीराम जानकी मंदिर में आचार्य देवेंद्र ने पूजन किया। श्रीबाल स्वरूप हनुमान जी, श्रीनिम्बार्क आश्रम, प्राचीन हनुमान मंदिर सहित हर मंदिरों में हनुमान जी की स्तुति हुई। वहीं, पुण्य अर्जित करने के लिए अंतिम बड़े मंगलवार को श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारा का आयोजन किया। दारागंज, चौक, सिविल लाइंस, राजरूपपुर मंदिर, धुस्सा हनुमान मंदिर, बैरहना, तेलियरगंज, सुलेम सराय सहित अनेक मोहल्लों में लोगों ने हनुमान जी के निमित्त चले भंडारा में कचौड़ी, सब्जी व मिष्ठान का वितरण हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।