पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
इलाहाबाद के खीरी थाना अन्तर्गत ग्राम डीही के पंकज शुक्ला पुत्र शैलेष शुक्ला ने बीती सात जुलाई को फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी फेसबुक पर पोस्ट की थी।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Mon, 09 Jul 2018 12:50 AM (IST)
इलाहाबाद (जेएनएन)। सोशल साइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी करने के मामले में संगमनगरी के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस युवक ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी।
इलाहाबाद के खीरी थाना अन्तर्गत ग्राम डीही के पंकज शुक्ला पुत्र शैलेष शुक्ला ने बीती सात जुलाई को फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी फेसबुक पर पोस्ट की थी। इसके बाद यह पोस्ट वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित पंकज को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पंकज का कहना है कि सात जून को साथियों के साथ मेड़ पर मोबाइल रखकर क्रिकेट खेल रहा था। वहां से गांव में एक दावत में चला गया। वहां पर ही ध्यान आया कि मेरा मोबाइल क्रिकेट स्थल पर छूट गया है। वापस आया तो मोबाइल वहीं मिल गया। कुछ देर बाद देखा तो किसी ने मेरे मोबाइल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था। उसे फौरन डिलीट कर दिया।
आरोपी युवक ने बताया कि वह एलएलबी का छात्र है। पिता मुम्बई मे सिक्योरिटी गार्ड हैं। थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि पूरे घटना के सम्बन्ध मे आलाअधिकारियो को जानकारी है। पुलिस ने स्वत: प्रकरण को संज्ञान मे लेकर अभद्र टिप्पड़ी करने वाले के विरुद्ध धारा 504,501एवं 66 आइटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जाच पड़ताल जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।