Good News: एसआरएन अस्पताल के PMSSY भवन में जल्द शुरू होगी ओपीडी, अब तक थे यहां कोविड वार्ड
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने कहा कि तैयारी चल रही है। ओपीडी का संचालन भूतल पर होगा। इसमें एक्सपर्ट द्वारा बड़े आपरेशन भी करने की पूरी सुविधा है। इसके उपकरण व अन्य चिकित्सा संसाधन उपलब्ध हैं।
By Ankur TripathiEdited By: Updated: Thu, 22 Jul 2021 07:18 AM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के पीएमएसएसवाई (प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना) भवन में जल्द ही विशेष गंभीर रोगों की ओपीडी शुरू हो जाएगी। खास है कि इस भवन में मर्ज से संबंधित डाक्टर छोटे-बड़े आपरेशन भी करेंगे। यह वही भवन है जिसे लेवल थ्री कोविड अस्पताल बनाकर अभी तक कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीज भर्ती किए जाते रहे हैं। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को कमजोर होते देख अब इस भवन को इसके वास्तविक उपयोग में लाने की कवायद में जुट गया है।
विभिन्न गंभीर रोग के बैठेंगे डाक्टर, होंगे बड़े आपरेशन पीएमएसएसवाइ भवन में वैसे तो प्रथम तल पर बच्चों के लिए पीआइसीयू (पीकू) बनाकर तैयार कर दिया गया है। यह वार्ड फिलहाल बंद है। दूसरे हिस्से में ओपीडी का संचालन होगा। इसमें प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलाजी, नेफ्रोलाजी, कार्डियक सर्जरी, डाइबिटीज से संबंधित डाक्टर बैठेंगे। इनमें विशेष गंभीर मरीजों की ओपीडी ही होगी। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डा. मोहित जैन ने बताया कि उनकी टीम भी तैयार है। वहीं मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने कहा कि तैयारी चल रही है। ओपीडी का संचालन भूतल पर होगा। इसमें एक्सपर्ट द्वारा बड़े आपरेशन भी करने की पूरी सुविधा है। इसके उपकरण व अन्य चिकित्सा संसाधन उपलब्ध हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।