Move to Jagran APP

घर में अभिभावक शिक्षक हैं तो स्‍कूल में अध्‍यापकों की भूमिका अभिभावक की, इस लाजिक को समझें

गर्ल्स हाईस्कूल एवं कालेज में प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। प्रधानाचार्य डा. विनीता इसूबियस ने कहा कि घर में अभिभावक अध्यापक होता है तो विद्यालय में अध्यापक अभिभावक की भूमिका में होते हैं। इस व्यवस्था का केंद्र बच्चा है। उसके प्रति दोनों अभिभावक जिम्मेदार हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 13 Apr 2022 12:17 PM (IST)
Hero Image
गर्ल्स हाईस्कूल एवं कालेज में प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। बच्‍चों को स्‍कूल भेजकर अभिभावक उनकी पढ़ाई के प्रति तो आश्‍वस्‍त हो जाते हैं, लेकिन बेफिक्र होने की कतई जरूरत नहीं है। अभिभावक घर में बच्‍चों के शिक्षक होते हैं। घर में माता-पिता और स्‍कूल में शिक्षकों की बच्‍चों के प्रति जिम्‍मेदारी है। बच्‍चों की गतिविधियों, उनकी भावनाओं आदि का भी अभिभावकों व शिक्षकों को ख्‍याल रखना होगा। इसकी आवश्‍यकता प्रयागराज में शिक्षक-अभिभावक विमर्श में कही गई।

गर्ल्‍स हाईस्‍कूल में ओरिएंटेशन कार्यक्रम

गर्ल्स हाईस्कूल एवं कालेज में प्री-प्राइमरी (नर्सरी एवं एलकेजी) के विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने छात्राओं का स्वागत कर उन्हें बैज प्रदान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. विनीता इसूबियस ने अभिभावकों का स्वागत किया। कहा कि घर में अभिभावक अध्यापक होता है तो विद्यालय में अध्यापक अभिभावक की भूमिका में होते हैं। इस व्यवस्था का केंद्र बच्चा है। उसके प्रति दोनों ही अभिभावक जिम्मेदार हैं। दोनों को बच्चों की मदद करनी चाहिए।

गर्ल्‍स हाईस्‍कूल की प्रधानाचार्य बोलीं- बच्‍चों के संबंध में पूरी जानकारी रखें

डा. विनीता इसूबियस बोलीं कि बच्चे के जीवन में क्या चल रहा है, इसकी उन्हें पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इस दौरान छात्राओं को स्वच्छ विद्यालय के परिधान में ही स्‍कूल भेजने के लिए भी अभिभावकों को प्रेरित किया गया। प्री-प्राइमरी विभाग की कोआर्डिनेटर एन वैश्य और सहायक कोआर्डिनेटर डी इवांस ने भी अभिभावकों को छात्राओं को समय से विद्यालय भेजने एवं विद्यालय के नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किया।

एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा में रानी रेवती देवी के 19 विद्यार्थी सफल

प्रयागराज में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज के 19 विद्यार्थी एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। कहा कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। वह इन्हीं परीक्षाओं के माध्यम से अपनी मेधा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

घर-घर विद्या दीप जलाओ का स्लोगन बच्चों ने दिया

संविलियन विद्यालय पीपलगांव से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्कूल चलो रैली निकाली। इसे पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाई। इसमें भगवतपुर विकासखंड के सभी विद्यालय शामिल हुए। इस मौके पर विद्यार्थियों ने स्लोगन दिया घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ। इसके अतिरिक्त बच्चे हाथों में तख्ती लिए थे जिसमें लिखा था, कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार, आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र, अनिल कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, मंजीत कुमार, रामजी शुक्ला, दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।