Move to Jagran APP

नेवादा की तरह हर गांव में बने पंचायत घर

पंचायत घर व सामुदायिक शौचालयों का सोमवार को वर्चुअल लोकार्पण किया गया। होलागढ़ के नेवादा गांव के प्रधान सुमंत तिवारी से सीएम ने आनलाइन बात संवाद भ्किया।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 19 Oct 2020 06:25 PM (IST)
Hero Image
नेवादा की तरह हर गांव में बने पंचायत घर

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : पंचायत घर व सामुदायिक शौचालयों का सोमवार को वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधान से भी मुखातिब हुए। प्रयागराज के होलागढ़ ब्लाक के शाहपुर कल्याण उर्फ नेवादा के पंचायत घर को आदर्श बताया और कहा कि हर गांव में इसी तरह आदर्श पंचायत घर बने।

एनआइसी में हुई वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ने नेवादा के ग्राम प्रधान सुमंत लाल तिवारी से हालचाल पूछने के बाद उनके कार्यो के बारे में जाना। प्रधान ने गांव में कराए गए विकास कार्यो के बारे में प्रदेश के मुखिया को बताया। कहा कि वर्ष 2015 में प्रधान चुने जाने के बाद से ही उन्होंने सबसे बेहतर पंचायत घर बनवाने की ठान ली थी। साढ़े तीन साल में पंचायत भवन तैयार कराया। अब प्रदेश में अव्वल दर्जा प्राप्त होने से गांव में खुशी का माहौल है। गांव के 90 फीसद रास्ते ठीक कराए। शेष 10 फीसद पर काम चल रहा है। शौचालय के लिए छत डाल दी गई है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधान सुमंत तिवारी से पंचायत घर को इंटरनेट से जोड़ने और सभी सुविधाएं पंचायत भवन में भी उपलब्ध कराने की बात कही। कहा कि सभी सुविधाएं पंचायत भवन में ही मिलेंगी तो ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेगा। प्रधानों को सीख दी कि वह विकास का मॉडल स्वयं विकसित करें और दूसरों के लिए आदर्श बनें। लोकतंत्र में त्रिस्तरीय व्यवस्था तभी सफल होगी जब विकास की शुरुआत ग्राम पंचायत स्तर से हो, न कि दिल्ली से। ग्राम प्रधान पंक्ति के आखिरी नहीं बल्कि पहले व्यक्ति बनकर विकास की लौ जलाएं। वर्चुअल बैठक में सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक नीलम करवरिया, कमिश्नर आर रमेश कुमार, डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, सीडीओ आशीष कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव और नेवादा के प्रधान सुमंत लाल तिवारी शामिल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।