PET Exam: रीजनिंग के गलत सवाल में फंसे पीईटी के परीक्षार्थी, दोनों पाली में 45020 छात्र हुए शामिल
अभ्यर्थियों को रिजनिंग के सवालों ने खूब छकाया। कई सवालों को लेकर छात्र उलझे रहे। गाजीपुर से सिविल लाइंस स्थित सीएवी कालेज में परीक्षा देने आये आदर्श चौबे ने कहा प्रश्नपत्र में रिजनिंग का एक सवाल गलत था। उसके जो विकल्प दिए गए थे उनमें सही उत्तर नहीं था
By Amlendu TripathiEdited By: Ankur TripathiUpdated: Sun, 16 Oct 2022 09:02 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में रविवार को 45020 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके लिए 60480 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। पहली पाली में 7888 व दूसरी पाली में 7572 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों के बाहर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए थे।
कई सवालों में उलझे रहे छात्रपरीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को रिजनिंग के सवालों ने खूब छकाया। कई सवालों को लेकर छात्र उलझे रहे। गाजीपुर से सिविल लाइंस स्थित सीएवी कालेज में परीक्षा देने आये आदर्श चौबे ने कहा, प्रश्नपत्र में रिजनिंग का एक सवाल गलत था। उसके जो विकल्प दिए गए थे, उनमें सही उत्तर नहीं था। कई अभ्यर्थियों ने उस सवाल पर काफी समय दिया लेकिन सही उत्तर नहीं निकला। प्रश्न संख्या 72 से 76 तक के लिए छात्रों को एक तालिका दी गई थी। प्रश्न संख्या 76 में छात्रों से पूछा गया कि सभी छह विषयों में एहान द्वारा प्राप्त किया गया कुल अंक कितने हैं। विकल्प में 442, 309, 419 व 108 दिया गया था। तालिका के अंकों के मिलान पर इनमें से कोई विकल्प सही नहीं था। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई।
छात्रों की सुविधा के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनेंपीईटी में छात्रों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से आठ नई परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। इसमें प्रयागराज –टूंडला विशेष, कानपुर -टूंडला विशेष, कानपुर -मिर्जापुर विशेष, टूंडला-प्रयागराज विशेष, टूंडला-कानपुर विशेष, वीरांगना लक्षमीबाई झांसी –प्रयागराज छिवकी का संचालन शामिल है।
बस व रेलवे स्टेशनों पर रही भीड़
पीईटी देने पहुंचे हजारों अभ्यर्थी आवागमन की अव्यवस्था से परेशान रहे। बस अड्डों पर विशेष बसों की जगह रूट पर चल रही दैनिक बसों को ही रविवार को चलाया या। बसों में जितने यात्री बैठे थे उतने ही खड़े होकर यात्रा कर रहे थे। प्रयागराज संगम, प्रयाग स्टेशन पर सर्वाधिक भीड़ दिखी। लखनऊ इंटरसिटी, जौनपुर पैसेंजर और कानपुर पैसेंजर में भी भारी भीड़ रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।