Prayagraj: गंगा के 16 स्नान घाटों पर डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु, माघ मेला में मिलेगी तमाम सुविधाएं
प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में इस बार कुल 16 स्नान घाट बनाए जाएंगे। पिछले वर्ष 14 स्नान घाट ही थे। जलापूर्ति के लिए 20 अस्थायी नलकूप लगेंगे और पाइप लाइन बिछेगी। बिजली आपूर्ति को 20 अस्थायी विद्युत उपकेंद्र बनाए जाएंगे। मेला के 16 मुख्य द्वार पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Tue, 04 Oct 2022 12:46 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में माघ मेला की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। तंबुओं की नगरी बसाने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। इस बार मेला क्षेत्र छह सेक्टर में बसाया जाएगा। इसके साथ ही गंगा पर पांच पांटून पुल बनेंगे। संगम के पास गंगा पर दो पांटून पुल बनाए जाएंगे। अंतिम पांटून पुल नागवासुकि मंदिर के पास बनेगा।
पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 6 जनवरी 23 से शुरू होगा माघ मेला : छह जनवरी 2023 को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ माघ मेला शुरू होगा। मेला की तैयारियां अब तेज होने लगी है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है। मेला बसाने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से भेजे गए 80 करोड़ के प्रस्ताव पर जल्द ही शासन की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
इस बार प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में कुल 16 स्नान घाट बनाए जाएंगे। पिछले वर्ष 14 स्नान घाट ही थे। जलापूर्ति के लिए 20 अस्थायी नलकूप लगेंगे और पाइप लाइन बिछाई जाएगी। बिजली आपूर्ति के लिए 20 अस्थायी विद्युत उपकेंद्र बनाए जाएंगे। मेला के 16 मुख्य द्वार पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी।
14 हजार लगेंगी एलईडी लाइट : पूरे मेला क्षेत्र में 14 हजार से ज्यादा एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। संगम के सरकुलेटिंग एरिया में हाईमास्ट के साथ ही विशेष रोशनी की व्यवस्था होगी। विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 18 बड़े जेनरेटर उपकेंद्रों पर रखे जाएंगे। प्रमुख चौराहों पर कलरफुल एलईडी लाइट्स भी लगेंगी।
क्या कहते हैं मेलाधिकारी : मेलाधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि माघ मेला की तैयारियों का खाका तैयार कर लिया गया है। गंगा का पानी कम होने के बाद काम भी शुरू करा दिया जाएगा। वैसे कार्यों का टेंडर जल्द कराया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।