ये हैं प्रयागराज के नगर आयुक्त...लोअर टीशर्ट पहनकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्राें में संभाला मोर्चा, दिया निर्देश
नगर आयुक्त ने जिन इलाकों में बाढ़ का पानी निकल गया है वहां भ्रमण किया। अधिकारियों से कहा कि जल्द सफाई होगी तो बीमारियां नहीं फैलने पाएंगी। जहां तक पानी लौट गया है वहां सफाई तेजी से कराने का निर्देश दिया।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2022 12:15 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में गंगा-यमुना नदियों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोअर-टीशर्ट पहने एक युवा अधिकारी पर शनिवार को सभी की नजरें थीं। शहर के अशोक नगर से लेकर राजापुर गंगा नगर के विभिन्न मोहल्लों में टूटी फूटी सड़क, रास्ते में फैले पानी और नालियों के आसपास होकर चल रहे यह युवा अधिकारी दरअसल प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग थे। किसी भी प्रकार के लाव लश्कर से अलग और न ही कोई प्रशासनिक रुतबा। बिल्कुल मोहल्ले वासियों के अंदाज और उसी वेशभूषा में। लोगों को राहत देने के अभियान की कमान थामे निकले नगर आयुक्त ने कई निर्देश भी दिए।
दो दिन में करें पानी निकासी : नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने साथ चल रहे जलकल विभाग के अधिकारियों और निगम के अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि जहां कहीं भी खाली प्लाट या किसी बड़े बेसमेंट में पानी भरा है उसे पंप लगाकर दो दिनों में निकाल दें। कीटनाशक छिड़काव, पानी के साथ जमी हुई गंदगी साफ कराने व सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराने के लिए कहा। बीमारियों से बचाना जिम्मेदारी : नगर आयुक्त ने अफसरशाही से कुछ अलग हटकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए कहा कि समय रहते सफाई हो जाएगी तो बीमारियां नहीं फैलने पाएंगी। जहां तक पानी लौट गया है वहां सफाई तेजी से कराने का निर्देश दिया। कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि जनता बीमारी की शिकार न होने पाए। इसके लिए उन्होंने सफाई कर्मियों की टीम में 20 टीमें अतिरिक्त लगाने को कहा।
अंकल परेशान न हों, सफाई जल्द होगी : गंगानगर में चंद्रमोहन गर्ग से एक बुजुर्ग ने रोककर कहा कि घर के बगल में गंदगी है, दुर्गंध आती है और मच्छर भी पनप रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त बोले कि अंकल, नगर निगम पूरा ध्यान दे रहा है। टीमें लगाई गई हैं। काम हो रहा है। यहां भी सफाई जल्द होगी। साथ चल रहे अधिकारियों से कहा कि इस क्षेत्र में जितनी जल्दी हो टीम बुलाकर सफाई करा दें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।