Move to Jagran APP

Prayagraj Bharat Milap: श्रीराम और भरत के मिलन पर छलके नैन, आधी रात बाद तक चौक में जुटे रहे हजारों श्रद्धालु

प्रभु श्रीराम की प्रतीक्षा में पलक पांवड़े बिछाए खड़े भरत। मंच के नीचे उपस्थित विशाल जनसमूह। पत्नी सीता अनुज लक्ष्मण समेत श्रीराम के पहुंचते ही भरत उनके चरणों पर गिर पड़े। श्रीराम ने उनको उठाकर गले लगा लिया। इसके बाद दोनों भाइयों की आंखों से आंसू छलक उठे।

By Jagran NewsEdited By: Ankur TripathiUpdated: Fri, 07 Oct 2022 01:57 AM (IST)
Hero Image
गुरुवार देर रात चौक में राम और भरत का मिलन देख लोग भाव विभोर हो गए
प्रयागराज, जेएनएन। प्रभु श्रीराम की प्रतीक्षा में पलक पांवड़े बिछाए खड़े भरत। मंच के नीचे उपस्थित विशाल जनसमूह। पत्नी सीता, अनुज लक्ष्मण समेत श्रीराम के पहुंचते ही भरत उनके चरणों पर गिर पड़े। श्रीराम ने उनको उठाकर गले लगा लिया। इसके बाद दोनों भाइयों की आंखों से आंसू छलक उठे। वहां मौजूद जनता-जनार्दन भावविभोर होकर दोनों भाइयों का जयकारा लगाते हुए पुष्पवर्षा करती है। वहीं, बीच-बीच में हो रही बूंदाबांदी से लगा जैसे स्वर्गलोक से इंद्रदेव सहित समस्त देवता भी उक्त दृश्य को देखकर भावुक हो गए।

श्रीपथरचट्टी व श्रीपजावा रामलीला कमेटी ने आयोजित किया भरत मिलाप

ये दृश्य था लोकनाथ के एतिहासिक चौराहा पर श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी के भरत मिलाप का। लल्लूलाल गुप्त सौरभ के संचालन में गुरुवार की रात हुए भरत मिलाप में सर्वप्रथम कमेटी के अध्यक्ष पं. मुकेश पाठक, महामंत्री विजय सिंह, कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार ने चारों भाइयों को माला पहनाई। पुरोहित अविरल पाठक और ब्राह्मण समूह ने पूजनादि संपन्न कराया।

वहीं, श्रीमहंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी का भरत मिलाप कोतवाली चौराहा पर आयाेजित हुआ। स्वाति निरखी ने मधुर भजनों से माहौल भक्तिमय बना दिया। मध्यरात्रि में प्रभु श्रीराम-भरत तथा लक्ष्मण व शत्रुघ्न एक-दूसरे के गले मिले। संयोजन मोहनजी टंडन Òभइया, अमिताभ टंडन, सचिन कुमार गुप्ता, राजेश मल्होत्रा, अशोक मालवीय ने किया।

श्रीपथरचट्टी रामलीला की स्मारिका का विमोचन

श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी की 43वें वर्ष की पत्रिका का विमोचन न्यायमूर्ति अरुण टंडन, डा. शिवम शर्मा ने किया। लीला स्थल पर हुए विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने कहा कि पथरचट्टी धार्मिक कार्यों से समाज में नई जाग्रति पैदा कर रही है। डा. शिवम ने कमेटी के कार्यों की सराहना की। अध्यक्षता मुकेश पाठक ने की। स्वागत महामंत्री विजय सिंह व संचालन कमेटी के प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त ÒसौरभÓ ने की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।