Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Prayagraj: सौर ऊर्जा से चलने वाला यूपी का पहला रेलवे स्टेशन बनेगा प्रयागराज, पुनर्विकास के लिए मिले 960 करोड़

Prayagraj News सौर ऊर्जा से चलने वाला उत्तर प्रदेश का पहला रेलवे स्टेशन प्रयागराज बनेगा। प्रयागराज जंक्शन को इस तरह बनाया जाएगा कि सारा बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा से ही किया जा सके। प्रयागराज जंक्शन को 960 करोड़ रुपये से पुनर्विकसित किया जा रहा है। इसी योजना के तहत जंक्शन को उत्तर प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला स्टेशन बनाया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 08 Aug 2023 04:00 AM (IST)
Hero Image
सौर ऊर्जा से चलने वाला यूपी का पहला रेलवे स्टेशन बनेगा प्रयागराज

प्रयागराज, संवाददाता। सौर ऊर्जा से चलने वाला उत्तर प्रदेश का पहला रेलवे स्टेशन प्रयागराज बनेगा। अपने खर्च के बराबर बिजली पैदा करने में प्रयागराज जंक्शन पुनर्विकसित सक्षम बनाया जाएगा।

स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया पर लगने वाली स्ट्रीट लाइटें भी सोलर पैनल के जरिए लगाई जाएंगी। वहीं, प्लेटफॉर्म की टिन शेड और बिल्डिंग के हर हिस्से पर सोलर पैनल लगेगा।

मंडल में 30 लाख यूनिट उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इससे लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के राजस्व की बचत होगी। प्लेटफॉर्म का टिन शेड पूरी तरह से आधुनिक सोलर पैनल से लैस होगा, जो प्लेटफॉर्म पर खर्च होने वाली बिजली से अधिक बिजली बनाएंगे।

पूरी बिल्डिंग जितनी बिजली सौर ऊर्जा से मिलेगी

ऐसे में प्लेटफॉर्म पर जो बिजली खर्च होगी वह सौर ऊर्जा से ही मिल जाएगी। स्टेशन पर खर्च होने वाली बिजली का एक बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा के जरिए ही प्राप्त होगा तो इसकी क्षमता इस तरह बढ़ेगी कि पूरी बिल्डिंग पर जितनी बिजली खर्च हो वह सौर ऊर्जा से मिल जाए। 

प्रयागराज जंक्शन को 960 करोड़ रुपये से पुनर्विकसित किया जा रहा है। इसी योजना के तहत जंक्शन को यूपी का पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला स्टेशन बनाया जाएगा।

SDM Jyoti Maurya: पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के बैंक खातों की रिपोर्ट तलब, 33 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन के आरोप

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें