Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

प्रयागराज के 77 किमी में पेयजल की नई पाइप लाइन बिछेगी, जलकल दूषित पानी की समस्‍या दूर करेगा

प्रयागराज शहर के उन स्थानों पर प्राथमिकता के साथ नई पाइप लाइन डाली जाएगी जहां 15 वर्ष पहले पाइप लाइन डाली गई थी। या फिर इस क्षेत्र में सबसे अधिक शिकायतें दूषित पानी की आती हैं। नई पाइप लाइन से दूषित पानी की समस्‍या दूर होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 07 May 2022 09:04 AM (IST)
Hero Image
प्रयागराज में सबसे अधिक पेयजल के लिए पाइप लाइन पुराने शहर मेें बिछाई जाएगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज शहर के बाशिंदों के लिए अच्‍छी खबर है। शहर के ज्यादातर मोहल्ले के लोग दूषित पानी की समस्या से परेशान हैं। हालांकि अब उनकी समस्‍या जल्‍द दूर होने वाली है। लोगों की परेशानी के निदान के लिए जलकल विभाग 77 किमी क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाएगा। इससे शुद्ध पानी लोगों को मिल सकेगा।

पाइप लाइन बिछाने में प्राथमिकता का ध्‍यान रखेगा जलकल विभाग : प्रयागराज शहर के उन स्थानों पर प्राथमिकता के साथ नई पाइप लाइन डाली जाएगी, जहां 15 वर्ष पहले पाइप लाइन डाली गई थी। या फिर इस क्षेत्र में सबसे अधिक शिकायतें दूषित पानी की आती हैं।

इन मोहल्‍लों का सर्वे हुआ : दारागंज, अल्लापुर, कटरा, तेलियरगंज, सिविल लाइंस, एलनगंज, कर्नलगंज, जानसेनगंज, राजापुर, करेली, चकिया, झलवा, प्रीतमनगर, फाफामऊ सहित शहर के तमाम मोहल्लों में नई पाइप लाइन डालने का सर्वे किया जा चुका है।

यहां बिछने लगी पाइपलाइन : अल्लापुर, एलनगंज, सिविल लाइंस, दारागंज में पाइन लाइन बिछाने का काम भी शुरू हो गया है। लगभग 25 किलो मीटर तक पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। 200 किलो मीटर से अधिक की दूरी में जर्जर पाइपों को बदला जाएगा।

जर्जर पाइपों को हटाएगा जलकल : बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जलकल की ओर से जर्जर पाइप लाइनों को जल्द ही हटाया जाएगा। इसके स्थान पर दूसरी पाइप डाली जाएगी। शहर में जितने स्थानों पर जर्जर पाइप लाइन है उनके स्थान पर दूसरी पाइप लाइन डाली जाएगी।

जलकल के महाप्रबंधक बोले- पाइप लाइन बिछाने का जल्‍द पूरा होगा काम : जलकल के महाप्रबंधक हरिश्‍चंद्र वाल्‍मीकि कहते हैं कि दूषित पानी की समस्या अधिक आ रही है। लोगों के पीने का शुद्ध पानी मिले इसके लिए शहरभर में 77 किमी क्षेत्र में नई पाइप लाइन डाली जाएगी। कुछ स्थानों पर सर्वे कर नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। अन्य स्थानों पर भी जल्द पाइप लाइन बिछाई जाएगी।