Railway News: महाकुंभ से पहले प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन से कई ट्रेनें चलेंगी, यहां बनेंगे दो प्लेटफार्म
Railway News प्रयागराज मंडल के डीआरएम मोहित चंद्र ने बताया कि सूबेदारगंज को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। कई ट्रेनें सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर स्थानांतरित कर दी गई है। प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली संगम एक्सप्रेस समेत कई यात्री ट्रेनें भी सूबेदारगंज स्टेशन से चलेंगी।
By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Tue, 08 Nov 2022 11:00 AM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज के सेटेलाइट स्टेशन के रूप में स्थापित सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा। प्रयागराज जंक्शन से अभी चल रही कई ट्रेनें सूबेदारगंज से चलने लगेंगी। इसके लिए सूबेदारगंज स्टेशन पर कई नए बदलाव किए जा रहे हैं। महाकुंभ से पहले यहां नए दो प्लेटफार्म बनाने की भी तैयारी है, जहां से कई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। प्लेटफार्म बनने शुरू हो गए हैं।
महाकुंभ से पहले सूबेदारगंज स्टेशन पर बड़े बदलाव की तैयारी : प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेला वर्ष 2025 में आयोजित होगा। कुंभ स्नान के लिए आने वाले लोगों की भीड़ ट्रेनों में अधिक होती है। इससे प्रयागराज जंक्शन पर दबाव भी बढ़ जाता है। इसी क्रम में सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर कई नए बदलाव किए जा रहे हैं। दो नए प्लेटफार्म का यहां निर्माण शुरू हो गया है। प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ से पहले या प्लेटफार्म पूरी तरह से चालू हो जाएंगे और कई ट्रेनों का संचालन हो सकेगा।
प्रयागराज जंक्शन से सूबेदारगंज स्टेशन की दूरी चार किमी : सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन से चार किमी पश्चिम की ओर स्थित है। सड़क मार्ग से जाने वाला मार्ग बेहतर नहीं है लेकिन इस दिशा में भी कार्य चल रहा है। वर्तमान समय में इस स्टेशन पर जाने के लिए एक सकरी गली से भी गुजरना पड़ता है, जहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यहां पहुंचने के लिए सुगम व्यवस्था होने पर सूबेदारगंज को भी सेटेलाइट के रूप में विकसित कर यात्री सुविधाओं को समर्पित करने की योजना कारगर साबित होगी।
प्रयागराज जंक्शन पर कम होगा भीड़ का दबाव : महाकुंभ के दौरान करोड़ों लोगों के प्रयागराज आने की संभावना है। ट्रेनों में भारी भीड़ भी होगी। यह भीड़ प्रयागराज जंक्शन पर अत्यधिक दबाव बना देती है। ऐसे में भीड़ प्रबंधन के लिए आसपास के रेलवे स्टेशनों का इस्तेमाल सेटेलाइट रेलवे स्टेशन के रूप में किया जाएगा। सूबेदारगंज उसी का हिस्सा है। इसके जरिए भीड़ को एक स्थान पर एकत्रित होने की जगह उसे औसत रूप में अन्न स्टेशनों पर बांट दिया जाएगा। यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर जाने वाली ट्रेनों में आसानी से जगह मिल जाए इसके लिए निर्धारित रुट पर जो ट्रेनें चलेंगी वह स्टेशन वार भी खड़ी रहेगी। इससे यात्री आसानी से स्टेशन पर पहुंचेंगे आसानी से ट्रेन बैठकर अपनी यात्रा कर सकेंगे।
कौन ट्रेनें सूबेदारगंज स्टेशन से चलेंगी : प्रयागराज मंडल के डीआरएम मोहित चंद्र ने बताया कि सूबेदारगंज को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। कई ट्रेनें सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर स्थानांतरित कर दी गई है। इसमें प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमू, कानपुर मेमू, उधमपुर एक्सप्रेस का संचालन यहां से किया जा रहा है। जंक्शन से चलने वाली संगम एक्सप्रेस, प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस, मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस आदि ट्रेनें भी सूबेदारगंज स्टेशन पर शिफ्ट होंगी।
सूबेदारगंज में हो जाएंगे छह प्लेटफार्म : सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर मौजूदा समय में चार प्लेटफार्म है। यहां दो नए प्लेटफार्म बन जाने से प्लेटफार्म की संख्या छह हो जाएगी। प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के दौरान साथ यहां पर पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा ऐसे में सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन ट्रेनों के ठहराव आवागमन में बड़ी भूमिका निभाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।