Move to Jagran APP

Rajju Bhaiya State University: राज्य विश्वविद्यालय का अहम निर्णय, विषय चयन में लापरवाही पर जिम्मेदार होंगे कॉलेज

Rajju Bhaiya State University जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि प्रवेश फॉर्म में चुने गए विषय अथवा महाविद्यालय की ओर से आवंटित विषयों के अनुरूप परीक्षा फॉर्म पूरित कराने का जिम्मा महाविद्यालय का होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद कोई भी विषय परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 13 Feb 2021 07:45 AM (IST)
Hero Image
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय ने अहम निर्णय लिया है। इसके तहत कॉलेजों की जिम्‍मेदारी बढ़ी है।
प्रयागराज, जेएनएन। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय ने परीक्षा समिति में अहम निर्णय लिया है। इसके तहत महाविद्यालय प्रबंधन पर जिम्‍मेदारी बढ़ गई है। यदि विषय चयन के दौरान लापरवाही मिलती है तो इसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रबंधन को माना जाएगा। बाद में परीक्षा के दौरान खामी उजागर होने पर कार्रवाई भी की जाएगी। कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह की अध्यक्षता में मंजूरी मिलने के बाद परीक्षा नियंत्रक कुलदीप सिंह ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया।

ऑनलाइन भरना होगा परीक्षा फॉर्म

परीक्षा समिति की बैठक में जो निर्णय लिया गया है, उसके मुताबिक परीक्षा फॉर्म पूरित करने से पूर्व ही विषय संबंधी चुनाव एवं अन्य प्रविष्टियों की भली भांति जांच करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी को अवगत कराते हुए परीक्षा फॉर्म की तीनों प्रतियों पर हस्ताक्षर कराते हुए प्राचार्य की ओर से विषय संबंधित चुनाव पर विशेष रूप से परीक्षण कर परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा।

नोटीफिकेशन में महाविद्यालयों की होगी जवाबदेही

बैठक के बाद जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि प्रवेश फॉर्म में चुने गए विषय अथवा महाविद्यालय की ओर से आवंटित विषयों के अनुरूप परीक्षा फॉर्म पूरित कराने का जिम्मा महाविद्यालय का होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद कोई भी विषय परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

परीक्षा में खामी मिली तो होंगे डिबार भी होंगो कॉलेज

परीक्षा केंद्रों की तरफ से प्रवेश पत्र में आवंटित विषयों से इतर अन्य विषय में परीक्षार्थी को अनाधिकृत रूप से परीक्षा दिलाए जाने पर ऐसे परीक्षा केंद्रों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। ऐसे केंद्रों को डीबार किए जाने की भी संस्तुति की जा सकती है। प्रवेश पत्र निर्गत होने के बाद लेकिन परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व तक विषय संशोधन निर्धारित फीस देनी होगी। इसके लिए एक हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद संशोधित प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद ही  परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।