Move to Jagran APP

राम वन गमन पथ में 33 किलोमीटर का इजाफा, अयोध्या से चित्रकूट तक 210 किमी लंबा होगा मार्ग

महात्वाकांक्षी परियोजना राम वनगमन पथ 33 किमी और लंबा होगा। अयोध्या से चित्रकूट तक पहले इसकी लंबाई 177 किलोमीटर थी जो बढ़कर 210 किमी हो गई है। इसमें लगभग 250 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंंगे। महाकुंभ 2025 के पहले प्रोजेक्ट को पूरा करने की तैयारी है।

By Ankur TripathiEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 10:57 AM (IST)
Hero Image
राम वन गमन पथ परियोजना का तीसरी बार हुआ सर्वे, कई स्थानों पर बदला गया एलाइनमेंट
राम वन गमन पथ की खास बातें

-177 किमी से बढ़कर 210 किमी का हुआ अयोध्या से चित्रकूट का प्रोजेक्ट

-250 करोड़ रुपये लागत भी बढ़ेगी, अब 46 सौ करोड़ रुपये होंगे खर्च


प्रयागराज, जेएनएन। केंद्र और प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी परियोजना राम वनगमन पथ 33 किमी और लंबा होगा। अयोध्या से चित्रकूट तक पहले इसकी लंबाई 177 किलोमीटर थी, जो बढ़कर 210 किमी हो गई है। इसमें लगभग 250 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंंगे। महाकुंभ 2025 के पहले प्रोजेक्ट को पूरा करने की तैयारी है।

पहले प्रस्ताव में 160 किलोमीटर और अब 210 किलोमीटर दूरी फाइनललल

परियोजना का पहला प्रस्ताव बना था, तब इसकी दूरी 160 किमी थी। दूसरी बार सर्वे में दूरी बढ़कर 177 किमी हुई। तीसरे सर्वे में इसकी दूरी 210 किमी फाइनल हुई है। पहले इसका एस्टीमेट लगभग 3300 करोड़ रुपये था जो बढ़कर 4300 करोड़ हुआ था। अब इस पर 4550 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

लोक निर्माण विभाग एनएच खंड के अधिकारियों का कहना है कि अब रूट का फाइनल हुआ है। पथ पर तमाम नदी और नाले हैैं, ऐसे में घुमाव होने पर दूरी बढ़ी है। इसके अलावा दो बाईपास और दो रिंग रोड का निर्माण होना है। वहीं, चित्रकूट में कामतानाथ पर्वत के पास भी कुछ दूरी बढ़ाई गई है।

एक सितंबर से पहले पैकेज का काम शुरू

अयोध्या से सुलतानपुर होते हुए प्रतापगढ़ के गोड़े गांव तक का काम हो चुका है। प्रतापगढ़ के मोहनगंज से छह पैकेज में प्रोजेक्ट पूरा होगा। पहला पैकेज मोहनगंज-जेठवारा-औतारपुर (35 किमी) तक का है। कुल 265 करोड़ खर्च होंगे। एक सितंबर से इसका काम शुरू होगा। दूसरा पैकेज औतारपुर से प्रयागराज के सिंगरौर उपरहार (14 किमी) तक 698 करोड़ से बनेगा। तीसरा चरण सिंगरौर से बरनपुर कादीपुर इचौली (गंगा पर श्रृंगवेरपुर के पास पुल निर्माण सहित) 26 किमी का है, जिस पर 1157 करोड़ रुपये खर्च होंगे। चौथा पैकेज बरनपुर कादीपुर से कौशांबी के रामपुरिया अव्वल (यमुना पर महेवा घाट के पास पुल निर्माण समेत) 38 किमी का है जिसका 1142 करोड़ एस्टीमेट है। पांचवा पैकेज रामपुरिया से कर्वी तक 45 किमी का है। अंतिम पैकेज कर्वी से कामतानाथ धाम तक है।

10 किमी चौड़ा होगा तुलसी-बाल्मीकि मार्ग

चित्रकूट के राजापुर में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली से महर्षि बाल्मीकि की जन्मस्थली रैपुरा को जोड़ने वाला मार्ग इसी परियोजना में शामिल है। यह मार्ग 10 मीटर चौड़ा होगा। अभी यह साढ़े पांच मीटर चौड़ा है। इस पर 132 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रयागराज के कमिश्नर ने बताया

रामवन गमन पथ के निर्माण को तेजी से प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। पीडब्ल्यूडी एनएच खंड के फाइनल सर्वे के अनुसार जमीन का अधिग्रहण कराया जा रहा है। सितंबर से प्रतापगढ़ के मोहनगंज से इसका काम शुरू हो जाएगा।

विजय विश्वास पंत, कमिश्नर प्रयागराज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।