Prayagraj News: पासी समाज ने नशा मुक्ति का लिया संकल्प, सामाजिक दायित्वों को समझने का किया आह्वान
भाजपा नेता बोले कि जब तक नशे की जंजीर हम नहीं तोड़ेंगे तब तक समाज को विकास की राह पर नहीं ले जासकेंगे। आज हम सब को नशे से मुक्ति का संकल्प लेना होगा। आने वाली पीढ़ियों को भी नशे के खतरे से बचाने के लिए प्रयास करना होगा।
By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Tue, 01 Nov 2022 07:58 AM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। पासी समाज विवाह कल्याण समिति की ओर से जागरूकता संगोष्ठी प्रयागराज के चक निरातुल में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा महानगर महामंत्री रमेश पासी रहे। उन्हाेंने डा. भीमराव आंबेडकर, राजा सुहेलदेव व उदल पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कहा कि हमारे पूर्वजों ने राष्ट्र की संस्कृति की रक्षा के लिए और उसकी प्रगति के लिए अपना जीवन समर्पित किया। दुर्भाग्य है कि हम सब उनके बलिदान को भूल रहे हैं। ऐसा इसलिए कि हमारे समाज का बड़ा वर्ग नशे की लत में घिरा हुआ है।
भाजपा नेता बोले- पासी समाज के लोग अपने दायित्व समझें : भाजपा महानगर महामंत्री रमेश पासी बोले कि जब तक नशे की जंजीर हम नहीं तोड़ेंगे तब तक समाज को विकास की राह पर नहीं ले जा सकेंगे। आज हम सब को नशे से मुक्ति का संकल्प लेना होगा। आने वाली पीढ़ियों को भी नशे के खतरे से बचाने के लिए प्रयास करना होगा, तभी गर्व से हम चल सकेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पासी समाज को उचित सम्मान मिल रहा है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ भी उन्हें प्राप्त हो रहा है। समाज के लोगों की जिम्मेदारी है कि वह भी अपने दायित्वों को समझें।
पासी समाज को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया : कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जेपी सरोज ने की। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत कर पासी समाज को नशे से मुक्त कराने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर रामविलास सरोज, मीरा देवी, रोमा भारती, अनिल भारती, दिलीप भारती आदि मौजूद रहे।
ऋषि निर्वाण दिवस पर यज्ञ का आयोजन : आर्य समाज मुंडेरा बजार में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। ऋषि निर्वाण दिवस के रूप में महाऋषि दयानंद कंप्यूटर साक्षरता मिशन के मुख्यालय में वृहद यज्ञ कर महाऋषि के उद्देश्यों/सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया। सभी से प्रतिदिन यज्ञ करने का भी आह्वान किया गया। इस मौके पर सुमित्रा आर्या, ओमजी केसरवानी, प्रीति, योगेश केसरवानी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान देश विदेश में अपने संगीत की कई प्रस्तुति दे चुके युवा संगीतकार बापी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।