Move to Jagran APP

इलाहाबाद में सड़कों के निर्माण को 83.50 करोड़ मंजूर

इसमें से 11 उन कार्यो के टेंडर भी निकाले जा चुके हैं, जिनके कार्य में ज्यादा समय लगेगा।

By Amal ChowdhuryEdited By: Updated: Tue, 31 Oct 2017 12:51 PM (IST)
इलाहाबाद में सड़कों के निर्माण को 83.50 करोड़ मंजूर

इलाहाबाद (जागरण संवाददाता)। शहर की तमाम सड़कों की हालत अभी भले ऐसी है कि लोगों को चलने में बड़ी मुश्किलें होती हैं। लेकिन जल्द ही इसमें से कई सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का कार्य शुरू होगा। कुंभ मेले के मद्देनजर इलाहाबाद विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग के कई कार्यो की स्वीकृति (प्रस्तावित लागत करीब 83.50 करोड़) शासन ने निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले कर दी। इसमें से 17 करोड़ रुपये जारी भी कर दिया गया है।

प्राधिकरण ने लीडर रोड, विवेकानंद मार्ग, नूरुल्ला रोड, साउथ मलाका रेलवे डॉट पुल से पुरानी जीटी रोड पर क्रास्थवेट इंटर कालेज तक, रामबाग तिराहा से अलोपीबाग में फ्लाईओवर तक, नवाब यूसुफ रोड, जानसेनगंज चौराहा से सिविल लाइंस में तुलसी चौराहा, महात्मा गांधी मार्ग पर तुलसी चौराहा से सीएमपी डॉट का पुल समेत कई मार्गो के चौड़ीकरण, सुंदरीकरण और विद्युतीकरण के लिए बनाया था।

इसमें से 11 उन कार्यो के टेंडर भी निकाले जा चुके हैं, जिनके कार्य में ज्यादा समय लगेगा। हालांकि, अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। लेकिन शासन ने इसमें से 10 कार्यो के लिए करीब 34 करोड़ रुपये की स्वीकृति 26 अक्टूबर को प्रदान करते हुए 17 करोड़ रुपये जारी भी कर दिया। जबकि एक दिन पूर्व 25 कार्यो के लिए प्रस्तावित लागत करीब 58.35 करोड़ के सापेक्ष 26.41 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी।

यह भी पढ़ें: पुलिस फिर से जांचेगी सहारनपुर में देवबंद निवासियों के पासपोर्ट

वहीं, इलाहाबाद-कौशांबी मार्ग के डायवर्जन के लिए लोनिवि को कुल 23.11 करोड़ रुपये स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें 1650 मीटर सड़क निर्माण पर 2.65 करोड़ रुपये खर्च होना है। जबकि जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों को 20.46 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता एके द्विवेदी ने बताया कि बम्हरौली में सिविल इंक्लेव बनने के लिए इस रोड का डायवर्जन किया जाना है। जमीन का अधिग्रहण हो गया है। चुनाव के बाद टेंडर निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें: टीटीई का कारनामा, सीटें दो और कन्फर्म टिकट चार के पास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।