Move to Jagran APP

वाहन चालकों को हादसे से बचाएगी सिक्योरिटी लाइट, बजर करेगा अलर्ट, नवीं के छात्रों ने तैयार किया है अनूठा माडल

जिस वाहन में यह डिवाइस लगेगा उसके पास से यदि कोई दूसरा वाहन या कोई भी चीज गुजरेगी तो स्टेयरिंग के पास लाइट जल जाएगी बजर बजने लगेगा और चालक सतर्क हो जाएंगे। सिक्योरिटी लाइट फार व्हेकिल माडल ज्वाला देवी सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज गंगापुरी के छात्रों ने बनाया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2022 10:56 AM (IST)
Hero Image
प्रयागराज में कक्षा नौ के विद्यार्थियों ने सिक्योरिटी लाइट फार व्हेकिल का माडल तैयार किया है।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। चार पहिया वाहन चालकों के लिए साइड देखना बड़ी समस्या है। कई बार यह हादसे की वजह बनती है। इससे छुटकारा पाने के लिए प्रयागराज में ज्वाला देवी सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज गंगापुरी में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब से जुड़े बाल नवोन्मेषियों ने सिक्योरिटी लाइट फार व्हेकिल (गाड़ियों की सुरक्षा के लिए लाइट) का माडल तैयार किया है। यह माडल अटल टिंकरिंग लैब से जुड़े विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी रखा गया था, जहां इसे सराहा गया। उम्मीद है कि माडल को परिष्कृत कर जल्द ही सभी वाहनों में प्रयोग किया जाने लगेगा।

ज्वाला देवी सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज गंगापुरी के छात्रों की मेहनत : सिक्योरिटी लाइट फार वेहकिल का माडल तैयार करने में ज्वाला देवी सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज गंगापुरी के कक्षा नौ के छात्र असीम सिंह, अंशुमान सिंह व हर्ष पटेल ने करीब छह महीने मेहनत की। मार्गदर्शन अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी, विज्ञान शिक्षक अमित वर्मा ने किया।

वाहनों में कैसे काम करेगा माडल : यह माडल अल्ट्रासोनिक सेंसर पर कार्य करता है। इसे तैयार करने में एलईडी, मेटल प्लेट, पावर बैकअप (गाड़ियों में प्रयोग होने वाली बैटरी) आर्डिनो, बजर, जंपर, वायर का प्रयोग किया गया। जिस वाहन में यह डिवाइस लगेगा उसके पास से यदि कोई दूसरा वाहन या कोई भी चीज गुजरेगी तो स्टेयरिंग के पास लाइट जल जाएगी और बजर बजने लगेगा। इससे चालक को सतर्क होने की दिशा में मदद मिलेगी।

डिवाइस तैयार करने में मात्र 300 रुपये का खर्च : माडल बनाने में शामिल अंशुमान सिंह कहते हैं कि अभी जो महंगी गाड़ियां आ रही हैं। उनमें चालक पीछे की चीजें देखने के लिए स्टेयरिंग के पास एलसीडी का इस्तेमाल करते हैं। महंगे कैमरे व अन्य उपकरण भी होते हैं जिससे कीमत बढ़ जाती है। सिक्योरिटी लाइट फार वेहकिल का प्रयोग होने पर कीमत 15 हजार तक कम हो जाएगी।

अल्ट्रासोनिक सेंसर हादसे से बचाएगा : नवोन्मेषी दल में शामिल हर्ष पटेल कहते हैं कि इस माडल में स्टेयरिंग के पास पांच एलईडी लगाई जाएंगी, वहीं बजर भी रहेगा। अल्ट्रासोनिक सेंसर वाहन में रहेगा। प्रोग्रामिंग कर तय किया जाएगा कि दूसरा वाहन कितनेे करीब आए तो सेंसर चालक को सूचना देने के लिए बजर बजाए और स्टेयरिंग के पास लगी लाइट जल जाए। दूसरा वाहन यदि बहुत करीब होगा तो सभी एलइडी जलेगी, यदि दूरी कुछ अधिक होगी तो जलने वाली एलइडी की संख्या कम होगी। उसके अनुरूप चालक वाहन की स्थिति को निर्धारित करेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।