Sharad Purnima 2022: Asthma के मरीजों को भोर में Free बांटी जाएगी दवा, कहां कहां व कब मिलेगी दवा
Sharad Purnima 2022 श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से 10 अक्टूबर को सुबह चार से छह बजे तक दमा की दवा का मुफ्त में वितरण प्रयागराज शहर में चंद्रलोक चौराहा के समीप मारवाड़ी धर्मशाला में होगा। इसका सेवन खाली पेट करने से दमा की बीमारी में राहत मिलती है।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 09:39 PM (IST)
प्रयागराज, जेएनएन। शरद पूर्णिमा आज है। आज रात चंद्रमा की किरणों को अमृत के समान फल देने वाला माना जाता है। दमा यानी श्वास के रोगियों के लिए विशेष दवा रात भर चांदनी रात में रखकर सोमवार 10 अक्टूबर की भोर में वितरित की जाएगी। दवा शहर के कई स्थानों पर निश्शुल्क वितरित होगी। खीर में मिलाकर भी दवा के के लिए भोर का समय निर्धारित किया गया है।
चंद्रलोक चौराहे के निकट मारवाड़ी धर्मशाला में दमा की दवा का वितरण : श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से 10 अक्टूबर को सुबह चार से छह बजे तक दमा की दवा का निशुल्क वितरण किया जाएगा। दवा का वितरण शहर में चंद्रलोक चौराहा के समीप मारवाड़ी धर्मशाला में होगा।
खाली पेट दवा का सेवन करने से दमा की बीमारी में लाभ संभव : ट्रस्ट के विनोद अग्रवाल ने बताया कि श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन नैनी की ओर से बनाई गई विशेष आयुर्वेदिक औषधि दमा रोगियों को दी जाएगी। इसका सेवन उसी समय खाली पेट करने से दमा की बीमारी में काफी राहत मिलती है। महिला, पुरुष, बच्चे आदि सभी आयु वर्ग के लोग इसमें दवा प्राप्त कर सकते हैं।
चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट पर बंटेगी दवा : प्रयागराज के शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के मुख्य गेट के सामने शिविर लगाया जाएगा। श्वास एवं दमा पीड़ितों के लिए बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन द्वारा निर्मित निश्शुल्क दवाओं का वितरण सोमवार को किया जाएगा। शिविर में दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।
आज की रात चंद्रमा सोलह कलाओं से युक्त होता है : कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र कुमार बंसल ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात धार्मिक एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सर्वश्रेष्ठ एवं आरोग्य-वर्धक होती है। शास्त्रों के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा अपनी सोलह-कलाओं से युक्त होकर पृथ्वी पर अमृत वर्षा करता है। इस रात धरती पर उपस्थित सभी जल, खनिज पदार्थ, पेड़-पौधे, वनस्पति, जड़ी-बूटी अपनी सकारात्मक शक्तियाें से काफी प्रभावशाली हो जाती है।
हजारों लोगों में निशुल्क बंटेगी दवा : वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्राइवेट लिमिटेड की यह विशेष दवा निर्मित की जाती है। चूंकि यह दवा चंद्रमा की शक्तियों से संचालित होती , इसलिए इसे सूर्योदय से पूर्व ही लेना होता है। विगत वर्षो में प्रति वर्ष हजारों की संख्या में लोग इस शिविर से निशुल्क दवा प्राप्त कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।