Move to Jagran APP

MLA Raja Bhaiya के पिता नजरबंद हैं, सख्‍त सुरक्षा के बीच श्रीहनुमान पूजन व Muharram जुलूस निकला

प्रतापगढ़ में कुंडा के शेखपुर स्थित हनुमान मंदिर पर मोहर्रम पर कड़ी पुलिस चौकशी के बीच राजा उदय प्रताप के करीबी निर्भय सिंह ने श्रीहनुमान की पूजा-अर्चना की। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा और धूप अगरबत्ती के साथ पूजन किया। अब कड़ी सुरक्षा में मुहर्रम जुलूस निकल रहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 02:34 PM (IST)
Hero Image
प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक राजा भैया पिता नजरबंद हैं। कड़ी सुरक्षा में हनुमान पूजन के बाद मुहर्रम जूलूस निकल रहा।
प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ के कुंडा में आज मोहर्रम पर तगड़ी फोर्स की तैनाती है। यहां के शेखपुर स्थित हनुमान मंदिर पर मुहर्रम के दिन प्रतिवर्ष कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह पूजन-अर्चन करते थे। इस बार वे नजरबंद किए गए हैं, इसलिए श्रीहनुमान का पूजन उनके करीबी निर्भय सिंह ने किया। इस दौरान भारी संख्‍या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

मोहर्रम गेट के विरोध में धरनारत उदय प्रताप हैं नजरबंद : यूपी के प्रतापगढ़ जिले में मुहर्रम पर यूं तो सुरक्षा व्‍यवस्‍था सख्‍त है। वहीं कुंडा में प्रशासन अतिरिक्‍त सतर्कता बरत रहा है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया गया है। मोहर्रम गेट लगाने को लेकर वे पिछले दिनों धरने पर बैठै थे। प्रशासन ने उन्‍हें भदरी कोठी में नजरबंद कर दिया है।

उदय प्रताप के करीबी निर्भय ने की हनुमान पूजा : कुंडा के शेखपुर स्थित हनुमान मंदिर के आसपास मोहर्रम के दिन कड़ी पुलिस चौकशी के बीच राजा उदय प्रताप के करीबी निर्भय सिंह ने श्रीहनुमान की पूजा-अर्चना की। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा और धूप, अगरबत्ती के साथ पूजन किया। प्रसाद वितरण भी किया। इस दौरान मंदिर के आसपास भारी भरकम पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। करीब आधे घंटे तक पूजा पाठ करने के बाद वह भदरी कोठी के लिए रवाना हो गए।

सीओ ने हनुमान मंदिर पर लगी पुलिसकर्मियों के ड्यूटी की समीक्षा की : कुंडा के शेखपुर आशिक में मुहर्रम को लेकर हनुमान मंदिर पर लगाए गए पुलिसकर्मियों के ड्यूटी की समीक्षा की गई। आजमगढ़ से सीओ महिपाल सिंह ने हनुमान मंदिर पर लगे पुलिसकर्मियों ड्यूटी की समीक्षा की। जिन पुलिसकर्मियों ने हाथ में डंडा नहीं था, उन्हें फटकार भी लगाई। मौके पर पहुंचे एसडीएम पट्टी देश दीपक सिंह ने एसओ दिलीपपुर धर्मेंद्र सिंह से जानकारी ली।

कड़ी सुरक्षा के बीच का उठा शेखपुर में ताजिया : कुंडा में भारी पुलिस बल एवं एडिशनल एसपी पश्चिमी पुरोहित मिश्रा की मौजूदगी में शेखपुर का ताजिया दोपहर 1:40 बजे कर्बला के लिए रवाना हुआ। ताजिया के आगे एक सेक्शन पीएसी व ताजिया के पीछे भारी भरकम फोर्स चल रही है।

एडिशनल एसपी की देखरेख में बढ़ाई गई भदरी कोठी की सुरक्षा व्यवस्था : कुंडा की भदरी कोठी में नजरबंद किए गए उदय प्रताप सिंह की सुरक्षा में भारी भरकम पुलिस बल तैनात किया गया है। मोहर्रम के दिन एडिशनल एसपी प्रयागराज से आये सेना नायक फोर्थ बटालियन प्रवीण सिंह की देखरेख में पीएसी व पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात किए गए हैं। वे कोठी के चारों तरफ घेरा बनाकर जगह-जगह तैनात हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।