SSC Exam 2022: एसएससी की CGL भर्ती का स्किल टेस्ट आज, 4 शहरों में 6 केद्रों पर परीक्षा
SSC Exam 2022 एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि स्किल टेस्ट तीन शिफ्ट में सुबह 840 से 1056 बजे तक दोपहर 1240 से 256 बजे और 440 से 656 बजे तक हो रही। दूसरे दिन परीक्षा आज शुक्रवार को चार शहरों में छह केंद्रों पर होगी।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2022 07:47 AM (IST)
प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CJL) 2020 का कौशल परीक्षण (Skill Test) गुरुवार से शुरू हो गया है। दो दिन तक चलने वाले स्किल टेस्ट का पहले दिन तीन शहरों में पांच केंद्रों पर आयोजन हुआ है। आज शुक्रवार 5 अगस्त (August 5) को चार शहरों में छह केंद्रों पर स्किल टेस्ट सुबह 8:40 बजे से शुरु हो जाएगा।
किन शहरों में होगी परीक्षा : सीजीएल-2020 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में 7913 पदों को भरा जाना है। सीजीएल की टियर-1, 2 और 3 की परीक्षा से यूपी और बिहार के 4841 अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के लिए सफल हुए हैं। इन सफल अभ्यर्थियों का चार अगस्त से स्किल टेस्ट शुरू हो गया है। पहले दिन मेरठ, पटना और पूर्णिया में पांच केंद्रों पर स्किल टेस्ट हुआ। शुक्रवार को कानपुर, लखनऊ, पटना और प्रयागराज के छह केंद्रों पर स्किल टेस्ट होगा।
कितने बजे होगी परीक्षा : एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि स्किल टेस्ट तीन शिफ्ट में सुबह 8:40 से 10:56 बजे तक, दोपहर 12:40 से 2:56 बजे और 4:40 से 6:56 बजे तक कराया जा रहा है।
558 पदों के लिए हुई स्टाफ नर्स (पुरुष) की लिखित परीक्षा : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर आयोजित स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती की मुख्य परीक्षा के 558 पदों के सापेक्ष 931 अभ्यर्थियों ने गुरुवार को परीक्षा दी। लखनऊ के दो केंद्रों पर यह परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। इसी परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसमें साक्षात्कार नहीं होगा। अगले कुछ महीनों में इसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के पद : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स (पुरुष) के 448 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी 2017 में विज्ञापन निकला था। उस दौरान कुछ अभ्यर्थी इसके खिलाफ हाई कोर्ट चले गए थे तो भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद जनवरी 2022 में आयोग ने फिर से भर्ती का विज्ञापन जारी किया। तब तक स्टाफ नर्स के पदों की संख्या बढ़कर 558 हो गई। इस भर्ती के लिए 21 फरवरी 2022 तक आनलाइन आवेदन लिया गया था। इसकी प्री परीक्षा 10 अप्रैल को कराई गई थी।
10572 अभ्यर्थियों ने दी थी प्री परीक्षा : आवेदन करने वाले कुल 18058 अभ्यर्थियों में से 10572 अभ्यर्थियों ने प्री परीक्षा दी। इसका परिणाम मई में जारी किया गया था और मुख्य परीक्षा के लिए 960 अभ्यर्थी सफल हुए। नियमानुसार एक पद के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थी उत्तीर्ण कराए जाने चाहिए थे लेकिन अधिकतर अभ्यर्थी कट आफ अंक पार नहीं कर पाए। इसलिए दो गुना अभ्यर्थी भी मुख्य परीक्षा के लिए सफल नहीं हो पाए।
मुख्य परीक्षा में 29 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे : अब मुख्य परीक्षा के आधार पर ही स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर चयन किया जाना है। मुख्य परीक्षा पहले 24 जुलाई को होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। अब यह चार अगस्त को लखनऊ में दो केंद्रों पर सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक कराई गई। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि इस परीक्षा में 931 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, जबकि 29 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।