प्रतियोगिता में मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगी प्रतापगढ़ की तन्वी सिंह
चयन समिति ने छात्र-छात्राओं के प्रस्तुत मॉडल के अवलोकन एवं साक्षात्कार के आधार पर तन्वी ¨सह को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मंडल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 01 Jan 2019 07:30 AM (IST)
प्रयागराज : संत अंथोनी इंटर कॉलेज, प्रयागराज में आयोजित मंडल स्तरीय इंस्पायर इंडिया प्रतियोगिता में तन्वी ¨सह एवं आस्था शुक्ला ने प्रतापगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व किया। चयन समिति ने छात्र-छात्राओं के प्रस्तुत मॉडल के अवलोकन एवं साक्षात्कार के आधार पर तन्वी ¨सह को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मंडल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया।
गत दिनों विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विज्ञान में अभिरुचि बढ़ाने एवं भविष्य के वैज्ञानिकों की खोज के उद्देश्य से इंस्पायर इंडिया (मानक) अवार्ड प्रतियोगिता आयोजित किया था। इसमें प्रतापगढ़ के एक छात्र एवं साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज से दो छात्राओं कुमारी तन्वी ¨सह व कुमारी आस्था शुक्ला को चयनित कर 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया था। साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक अर¨वद श्रीवास्तव ने तन्वी की इस सफलता के लिए उनके प्रशिक्षक अमित शर्मा, राहुल और श्री प्रदीप श्रीवास्तव की सराहना की है। रेलवे विद्युतीकरण की दूसरी जीत : रेलवे विद्युतीकरण ने राज गार्डन क्लब को 8 विकेट से हराकर इलाहाबाद वेटरन क्त्रिकेट एसोसिएशन की स्व. फरहत अली वेटरन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक अर्जित किए। रविवार को एमआईसी मैदान पर राज गार्डन क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए। जवाब में रेलवे विद्युतीकरण 18.2 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बना लिया। दौलत हुसैन सेमीफाइनल में : कीडगंज क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में खेली जा रही आशीष मिश्रा अंडर-19 कैश मनी क्रिकेट प्रतियोगिता में दौलत हुसैन क्रिकेट एकेडमी ने सैफ क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। दूसरे मैच में त्रिवेणी स्पोर्टस क्लब ने एनसीआर रेल गाव को चार रन से हराया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।