Move to Jagran APP

शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग का अंतिम दिन आज, मुख्यमंत्री शाम को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

इनकी काउंसिलिंग सोमवार तक ही होनी थी लेकिन, इनकी सहूलियत को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को भी काउंसिलिंग कराने का फैसला किया है।

By Ashish MishraEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 07:54 AM (IST)
शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग का अंतिम दिन आज, मुख्यमंत्री शाम को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
लखनऊ (जेएनएन)। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पर चयनित किये गए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए मंगलवार अंतिम दिन है। इन स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती की चयन सूची से बाहर हुए 6127 अभ्यर्थियों को राहत देते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने रविवार को उन्हें काउंसिलिंग के लिए जिले आवंटित कर दिये थे। पहले इनकी काउंसिलिंग सोमवार तक ही होनी थी लेकिन, इनकी सहूलियत को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को भी काउंसिलिंग कराने का फैसला किया है।

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार ने ट्वीट कर समय सीमा बढ़ाये जाने की जानकारी दी। यह काउंसिलिंग तैनाती वाले जिलों में होगी। समयावधि बढ़ जाने से अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। असल में पहले यह फरमान था कि काउंसिलिंग में शामिल न होने वाले अभ्यर्थियों के अभ्यर्थन पर विचार नहीं होगा। काउंसिलिंग के लिए जिले आवंटित कर उनकी सूची वेबसाइट पर जारी की गई है।

मुख्यमंत्री आज बांटेंगे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षकों की भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में शाम चार बजे आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में लखनऊ समेत सोलह जिलों के तीन हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शेष अभ्यर्थियों को पांच सितंबर यानि बुधवार को शिक्षक दिवस पर जिलों में नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।