आसाराम का शिष्य बता अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि को हत्या की धमकी
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को आसाराम बापू का शिष्य बताया है।
By Nawal MishraEdited By: Updated: Sat, 09 Sep 2017 11:27 PM (IST)
इलाहाबाद (जेएनएन)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को आसाराम बापू का शिष्य बताते हुए हत्या की धमकी दी है। दरअसल महंत नरेंद्र गिरि ने सनातन धर्म का गलत प्रचार करने वाले और धर्म को बदनाम करने वाले बाबाओं की सूची जारी कर बहिष्कार करने की घोषणा की थी। दस सितंबर को इस मामले पर अखाड़ा परिषद की बैठक होनी है। सूची में आसाराम बापू का नाम शामिल होने पर उन्हें धमकी दी गई है। महंत नरेंद्र गिरि का आरोप है कि तीन दिनों से उन्हें फोन कर परेशान किया जा रहा है। फोन करने वाला कहता है कि वह आसाराम बापू का शिष्य है। फर्जी बाबा की सूची में आसाराम का नाम कैसे डाला गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चलो का नारा बुलंद कर जंतर-मंतर पर धरने की तैयारी में जुटे शिक्षामित्रनरेंद्र गिरि के मुताबिक, शुक्रवार की रात आठ से नौ बजे के बीच उन्हें फोन कर कहा गया कि यदि आसाराम बापू का नाम सूची में शामिल हुआ आपकी हत्या करा दी जाएगी। हत्या की धमकी के बाद नरेंद्र गिरि ने एसएसपी आनंद कुलकर्णी से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद दारागंज थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। नरेंद्र गिरि ने तीन मोबाइल नंबर दिए हैं जिससे कॉल कर उन्हें धमकी दी जा रही थी। सीओ दारागंज आदेश कुमार त्यागी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है कि मोबाइल किस आइडी पर कहां से लिये गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।