Move to Jagran APP

Top Prayagraj News of the day, 21 December 2019 : CAA : तीसरे दिन कचहरी मेें वकीलों के एक गुट ने समर्थन में तो दूसरे गुट ने विरोध में जुलूस निकाला Prayagraj News

तीसरे दिन शनिवार को कचहरी के तमाम वकीलों ने प्रदर्शन किया। एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन में युवाओं की नेतृत्व क्षमता के विकास पर जोर। कौशांबी में जूता की दुकान में लाखों की चोरी हुई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 21 Dec 2019 07:59 PM (IST)
Hero Image
Top Prayagraj News of the day, 21 December 2019 : CAA : तीसरे दिन कचहरी मेें वकीलों के एक गुट ने समर्थन में तो दूसरे गुट ने विरोध में जुलूस निकाला Prayagraj News
प्रयागराज,जेएनएन । नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में तीसरे दिन शनिवार को कचहरी के तमाम वकीलों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला अधिवक्ता संघ की अगुवाई में तमाम अधिवक्ताओं ने सीएए का समर्थन करते हुए जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। वहीं, पडोसी जनपद प्रतापगढ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अधिवेशन के भाषण सत्र को शनिवार को विचारों की ऊर्जा का संचार किया गया। युवाओं की नेतृत्व क्षमता के विकास पर बल दिया गया। जबकि, पडोसी जनपद कौशांबी में जूते-चप्पल की दुकान की दीवार में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों की कीमत का माल पार कर दिया।

CAA : तीसरे दिन कचहरी मेें वकीलों के एक गुट ने समर्थन में तो दूसरे गुट ने विरोध में जुलूस निकाला  नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में तीसरे दिन शनिवार को कचहरी के तमाम वकीलों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं, चौक में कुछ महिलाओं ने भी तख्तियां लेकर अपना विरोध जताया। जिला अधिवक्ता संघ की अगुवाई में तमाम अधिवक्ताओं ने सीएए का समर्थन करते हुए जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। हालांकि सिविल लाइंस और पुराने शहर में किसी संगठन अथवा राजनीतिक दलों की ओर से प्रदर्शन नहीं किया गया। माहौल शांत रहा तो दुकानें भी खुल गईं। बवाल की आशंका पर एहतियातन शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी व आरएएफ के जवान तैनात रहे। इससे पहले दोपहर करीब डेढ़ बजे अधिवक्ता इफ्तेखार अहमद, वकार अहमद, नाथूराम बौद्ध, तहसीन अहमद व लालजी यादव की अगुवाई में सैकड़ों वकील सीएए के विरोध में सड़क पर उतर आए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की। फिर प्रदर्शन करते हुए जुलूस की शक्ल में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इसके कुछ देर बाद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हरिसागर मिश्रा, मंत्री राकेश दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों वकीलों ने सीएए के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। उन्होंने कानून को भारत के हित में बताते हुए कहा कि इसके बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर दिया जोर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अधिवेशन के भाषण सत्र को शनिवार को विचारों की ऊर्जा का संचार किया गया। युवाओं की नेतृत्व क्षमता के विकास पर बल दिया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय प्रकाशन प्रशिक्षण प्रमुख मनोज कांत ने कहा कि सामूहिकता की भावना से कार्य करें। लोगों के गिर रहे आचरण में बदलाव लाने का कार्य करें। नौकरी मांगने वाला नहीं युवा उद्यमी बनकर दूसरों को रोजगार देने वाला बने। उन्होंने सीएए पर हो रहे बवाल को चंद लोगों की अज्ञानता करार दिया। इसमें विभागवार छात्र-छात्राओं से विभिन्न विषयों पर बात की गई। प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप, छात्रा प्रमुख सीमा सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, अध्यक्ष डा. अखिलेश पांडेय ने कहा कि नेतृत्व क्षमता से भर जाने पर मंजिल आसान हो जाती है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर बवाल की आशंका के मद्देनजर डिप्टी सीएम का कार्यक्रम ऐन वक्त पर निरस्त कर दिया गया।

सेंध लगाकर दुकान से ढाई लाख की चोरी, ग्रामीणों का हंगामा

पडोसी जनपद कौशांबी में जूते-चप्पल की दुकान की दीवार में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों की कीमत का माल पार कर दिया। शनिवार की सुबह जानकारी होने पर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया। पइंसा थाना क्षेत्र के अनेठा निवासी उमेश विश्वकर्मा की स्थानीय तिराहे पर ही जूते-चप्पल की दुकान है। शुक्रवार की शाम वह दुकान बंदकर घर चले गए थे। इधर, देर रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाया। उमेश के मुताबिक, पीछे की दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुसे चोरों ने 50 हजार रुपये की नकदी समेत करीब ढाई लाख कीमत का सामान चोरी कर लिया। शनिवार सुबह जब उमेश दुकान खोलने पहुंचे और सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान में चोरी होने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आक्रोशित ग्रामीणों समेत अन्य दुकानदारों ने पुलिस गश्त नहीं होने से क्षेत्र वारदात होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।