Top Prayagraj News of the day, 30 August 2020 : कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप दिन भर रहे नजरबंद
कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप मोहर्रम पर समर्थकाें संग नजरबंद रखे गए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल खोलने को छात्र आंदोलनरत हैं। वाहन चालक ने फांसी लगा लिया।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 30 Aug 2020 08:09 PM (IST)
प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह मोहर्रम के अवसर पर आज दिन भर अपने भदरी आवास पर अपने नौ समर्थकों संग नजरबंद रखे गए। फोर्स भी तैनात रही। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल खोले जाने की मांग को लेकर डीएसडब्ल्यू कार्यालय के बाहर सत्याग्रह पर बैठे छात्रों के सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है। शहर के मुट्ठीगंज में रहने वाले 32 वर्षीय वाहन चालक राजेश कुमार ने शनिवार की रात में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप दिन भर रहे नजरबंदप्रतापगढ़ में कुंडा के निर्दल विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के पिता उदय प्रताप सिंह भदरी महल में नजरबंद रहे। भदरी महल से लेकर शेखपुर आशिक गांव स्थित हनुमान मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही। मंदिर में भंडारे के आयोजन की कोई कोशिश नहीं हुई। ताजिया जुलूस भी नहीं गुजरा। सुबह 10 करीब दर्जन भर लोग इमामबाड़े पहुंचे जरूर पर पुलिस के तेवर देख घर लौट गए। तहसील क्षेत्र में कहीं भी इमामबाड़े में ताजिया नहीं रखी गई।
आंदोलनरत छात्रों के सब्र का बांध टूट रहा, विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी बरकरारइलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल खोले जाने की मांग को लेकर डीएसडब्ल्यू कार्यालय के बाहर सत्याग्रह पर बैठे छात्रों के सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है। परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद छात्रों ने परीक्षा की तैयारी के लिए हॉस्टल खोले जाने की मांग की। इसके बावजूद इविवि प्रशासन की चुप्पी नहीं टूटी। जबकि, परीक्षा की तैयारी भी सितम्बर के दूसरे सप्ताह से चल रही है। इविवि प्रशासन की इस चुप्पी से छात्रों के सब्र का बांध भी टूट रहा है।
पुराना बैरहना में वाहन चालक ने फांसी लगाकर दी जानशहर के मुट्ठीगंज में रहने वाले 32 वर्षीय वाहन चालक राजेश कुमार ने शनिवार की रात में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या की जानकारी रविवार सुबह हो सकी। परिवार के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कमरे में छानबीन की लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला। फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं है, लेकिन पुलिस पारिवारिक वजह मान रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।