Move to Jagran APP

Umesh Pal Murder: कार से उतरते ही उमेश पर शूटरों ने बरसाई थी गोलियां, सिपाही को दौड़ाकर मारा बम- गनर की भी मौत

प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या से पूरा इलाका सहम उठा शूटर उमेश के कार से उतरते ही गोलियां व बम बरसाने लगे थे। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों को पलटवार करने का मौका नहीं मिला। उमेश के साथ एक गनर की भी मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 25 Feb 2023 10:38 AM (IST)
Hero Image
उमेश पाल की फाइल फोटो व सीसीटीवी कैमके में कैद शूटर की तस्वीर।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। जयंतीपुर सुलेम सराय की जीटी रोड। उमेश पाल सुरक्षाकर्मियों के साथ सफेद रंग की कार से अपने घर के बाहर सड़क पर पहुंचते हैं। वह जैसे ही कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकलते हैं, तभी गोली और बम चलने लगता है। उमेश पाल और गनर जमीन पर गिर पड़ते हैं। दूसरा गनर गली में तेजी से भागता है लेकिन उस पर भी शक्तिशाली बम से हमला होता है। पूरी गली में धुआं भर जाता है। गोलियों की तड़तड़ाहट और बम के धमाकों से पूरा इलाका गूंज उठा। आसपास मौजूद लोग दहल कर रह गए और कोई भी शख्स हमलावरों का पीछा करने का भी साहस नहीं जुटा सका। जब तक वह कुछ समझते शूटर वहां से फायरिंग करते हुए निकल गए।

खून देख दहशत में आ गए लोग

दुस्साहसिक अंदाज में सड़क पर हुई वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के साथ ही उमेश पाल के करीबी भी पहले घटनास्थल और फिर अस्पताल की तरफ भागने लगे। मौके पर खून देख लोग दहशत से भर गए और उनके पैरों के नीचे कांच के टुकड़े वारदात की भयावहता की कहानी बयां करने के लिए काफी थे। कुछ ही देर में तेज आवाज में गली से चीख-पुकार सुनाई देने लगी तो लोग भीतर की ओर दौड़ पड़े। मकान के आगे एक सिपाही जख्मी हालत में पड़ा था। आनन-फानन उसे भी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर को गोली मारने की बात चारों तरफ जंगल में आग की तरह फैल गई।

पुलिस छावनी में तब्दील हो गया पूरा इलाका

धीरे-धीरे मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी तो चौफटका से लेकर प्रीतम नगर मोड़ पर जाम लग गया। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस, शिवकुटी, पूरामुफ्ती, करेली समेत कई थाने की पुलिस सायरन बजाते हुए पहुंचने लगी। इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। आसपास के दुकानदार भी काफी देर तक चुप्पी साधे रहे, उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि ऐसा कुछ हो सकता है। मगर दूसरी पटरी पर रहने वाले लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उनकी जुबान से यही निकला कि बहुत भयानक दृष्य था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।