यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मतदाता सूची में अब भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं, ऐसे करें आनलाइन आवेदन
UP Assembly Election 2022 उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने कहा कि किन्हीं कारणों से यदि किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो सका है तो वह परेशान न हों। अब भी आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन व बीएलओ के माध्यम से आफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 12 Jan 2022 02:51 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। 18वीं विधानसभा के गठन के लिए शंखनाद हो चुका है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशी टिकट के लिए गणेश परिक्रमा में जुटे हैं। मतदाता सूची भी जारी कर दी गई है। बावजूद इसके हजारों लोग ऐसे हैं जिनके नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। वह अपना नाम जोड़वाने के लिए निर्वाचन कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। तमाम आवेदन लंबित हैं। कुछ लोगों के नाम सूची में जुड़ गए हैं तो मतदाता पहचान पत्र अभी नहीं मिला है। पहचान पत्र कहां से मिलेगा, कब मिलेगा इसका कोई ठोस जवाब उन्हें नहीं मिल रहा है।
प्रयागराज में कुल 4602812 मतदाता पांच जनवरी को जारी अंतिम सूची के अनुसार प्रयागराज में कुल 4602812 मतदाता हैं। पिछले पांच साल में 265693 मतदाता बढ़े हैं। इनमें से 62068 मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं। खास यह कि शहर पश्चिमी विधानसभा में सब से अधिक 454293 और सब से कम बारा विधानसभा में 333123 मतदाता हैं। वोटर बनने के लिए करीब चार हजार से अधिक लोगों ने आवेदन कर रखा है। इनके नाम अभी सूची में नहीं जुड़े हैं। निर्वाचन कार्यालय व बीएलओ के पास प्रतिदिन तमाम लोग अपने नाम सूची में जोड़वाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
वोटर हेल्प लाइन एप से जोड़वा सकते हैं सूची में नामजिन लोगों ने अब तक मतदाता सूची में नाम नहीं दर्ज कराया है वह निर्वाचन आयोग के पोर्टल www.nvsp पर जाकर अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं। हेल्प लाइन नंबर 1950 पर काल कर जानकारी ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्प लाइन एप भी विकसित किया है उसकी मदद से भी नाम सूची में शामिल कराए जा सकते हैं। आवेदक को अपना आधार कार्ड, फोटो व हाईस्कूल का प्रमाणपत्र भी अपलोड करना होगा। जो लाेग आनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं वह अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से फार्म छह लेकर भर सकते हैं। उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए जाएंगे। यह प्रक्रिया प्रत्याशी के नामांकन के दस दिन पहले तक चलती रहेगी।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने को अब भी आवेदन कर सकते हैं : उप जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने कहा कि किन्हीं कारणों से यदि किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो सका है तो वह परेशान न हों। अब भी आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन के साथ ही बीएलओ के माध्यम से आफलाइन आवेदन भी करने की व्यवस्था है। जिनका नाम सूची में दर्ज हो चुका है उनके पहचानपत्र डाक से भेजने की प्रक्रिया जारी है। यदि किसी को किसी तरह की शिकायत है तो वह अपने क्षेत्र के आरओ व एआरओ से संपर्क करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।