Move to Jagran APP

वकीलों की छवि खराब करने वालों पर यूपी बार काउंसिल सख्त, रद किया जाएगा पंजीकरण

उत्‍तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से यूपी बार काउंसिल को कुछ वकीलों के खिलाफ गैरकानूनी काम करने की शिकायत मिली है। काउंसिल का मानना है कि चंद लोगों के अनैतिक कार्य करने से पूरे अधिवक्ता समाज की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 19 Mar 2022 11:33 AM (IST)
Hero Image
यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष श्रीश मल्होत्रा बोले कि गलत काम करने वाले वकीलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। काला कोट पहनकर वकालत से इतर काम करने वालों पर यूपी बार काउंसिल सख्त है। वकील के रूप में ठेकेदारी, प्लाटिंग करने वाले, अराजकता फैलाने वाले दर्जनभर लोगों का पंजीकरण रद किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के हर जिला बार के माध्यम से वकीलों की कार्यप्रणाली पर पैनी नजर रखी जा रही है। वकालत के इतर गैरकानूनी काम करने वालों की पहचान करके काउंसिल उनका पंजीकरण व सीओपी (सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस) नंबर निरस्त करके कानूनी कार्रवाई करेगी।

यूपी बार काउंसिल को कुछ वकीलों के खिलाफ मिली है शिकायत

उत्‍तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से यूपी बार काउंसिल को कुछ वकीलों के खिलाफ गैरकानूनी काम करने की शिकायत मिली है। काउंसिल का मानना है कि चंद लोगों के अनैतिक कार्य करने से पूरे अधिवक्ता समाज की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसके चलते हर व्यक्ति वकीलों को गलत नजर से देखने लगता है। यही कारण है कि शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच कराई जा रही है। इसके लिए सारे अधिवक्ताओं को सीओपी नंबर लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सबकी कार्यप्रणाली पर नजर रखी जा रही है।

यूपी बार काउंसिल के अध्‍यक्ष ने दिखाई सख्‍ती

यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष श्रीश मल्होत्रा का कहना है कि हर वकील अपने पेशे के प्रति ईमानदार व अनुशासित होते हैं। केस से इतर सोचने व करने का उनके पास समय नहीं होता। वकील दूसरों को गैरकानूनी काम करने से रोकते हैं। कुछ अराजकतत्व काला कोट पहनकर गलत कार्य करते हैं तो उससे वकीलों के पूरे समाज की छवि खराब होती है। ऐसी स्थिति खत्म करने के लिए काउंसिल ने गलत लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश के हर जिला बार के अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें गलत काम करने वाले वकीलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।