UP Election 2022: प्रतापगढ़ में 2017 के चुनाव में 70 प्रत्याशी नहीं बचा सके थे जमानत
UP Vidhan Sabha Election 2022 यहां बात विधानसभा चुनाव 2017 की हो रही है। प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र में निर्दल प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के मुकाबले दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के अलावा बसपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 24 Feb 2022 11:32 AM (IST)
प्रयागराज, दिनेश सिंह। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव का एक रोचक प्रसंग भी है। यह प्रसंग प्रतापगढ़ जनपद से जुड़ा है। इस चुनाव मैदान में उतरे 70 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके थे। कुंडा विधानसभा सीट पर तो भाजपा, बसपा के प्रत्याशी की भी जमानत जब्त हो गई थी। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि उस चुनाव में उतरे किन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी।
पिछले विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ में 87 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे
प्रतापगढ़ जिले की सात विधानसभा सीट रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, सदर (प्रतापगढ़), पट्टी व रानीगंज से वर्ष 2017 के चुनाव में 87 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। इसमें भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य छोटे दलों ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था।
कुंडा में दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी की भी जब्त हुई थी जमानत
मतदान के बाद नतीजे आए तो तो 70 प्रत्याशी औंधे मुंह गिर गए। यह 70 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके थे। सबसे अधिक दुर्गति कुंडा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की हुई थी। वहां निर्दल प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के मुकाबले दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के प्रत्याशी जानकीशरण पांडेय के साथ ही बसपा के परवेज अख्तर सहित पांच प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी।
इन पार्टियों के प्रत्याशियों की यह थी स्थिति
वर्ष 2017 के चुनाव में रामपुर खास विधानसभा सीट पर शिवसेना, एनसीपी समेत 13 प्रत्याशी, बाबागंज में पांच प्रत्याशी, विश्वनाथगंज विधानसभा सीट पर एनसीपी सहित 11 प्रत्याशी, प्रतापगढ़ सदर विधानसभा में शिवसेना सहित 11 प्रत्याशी, पट्टी विधानसभा में भाकपा सहित 10 प्रत्याशी और रानीगंज विधानसभा सीट पर 15 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी।
इस बार प्रतापगढ़ में सबसे अधिक प्रत्याशी विश्वनाथगंज सीट पर हैं
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रतापगढ़ की सात सीटों पर 90 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे अधिक विश्वनाथगंज सीट पर 19 प्रत्याशी हैं, जबकि सबसे कम नौ प्रत्याशी बाबागंज में हैं। इसके अलावा रामपुर खास व रानीगंज विधानसभा सीट पर 14-14 प्रत्याशी, सदर में 13 प्रत्याशी, कुंडा में 11 प्रत्याशी, पट्टी में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
जानें सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा व अद कमेरावादी के कौन हैं प्रत्याशी
सपा ने रामपुर खास को छोड़कर पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारा है। इसके अलावा सपा के गठबंधन से अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल सदर सीट से चुनाव मैदान में हैं। बसपा व कांग्रेस ने सभी सात सीट, भाजपा ने विश्वनाथगंज छोड़ सभी छह सीट पर प्रत्याशी खड़ा किया है। विश्वनाथगंज सीट अपना दल (एस) के कोटे में है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने सिर्फ कुंडा व बाबागंज सीट से प्रत्याशी उतारा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।