Move to Jagran APP

Prayagraj News: माफ‍िया अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज लाने की तैयारी में यूपी पुल‍िस

उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद को यूपी पुल‍िस पूछताछ के ल‍िए अहमदाबाद से प्रयागराज लाने की तैयारी कर रही है। बता दें क‍ि यूपी पुल‍िस अतीक से पूछताछ के ल‍िए साबरमती सेंट्रल जेल पहुंची थी।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 26 Mar 2023 12:19 PM (IST)
Hero Image
Prayagraj News: उमेश पाल हत्‍याकांड में मुख्‍य आरोप‍ित है अतीक अहमद
प्रयागराज, जेएनएन। Umesh Pal Murder यूपी पुलिस उमेश पाल हत्‍याकांड में मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद से पूछताछ करने के ल‍िए साबरमती सेंट्रल जेल पहुंची है। अब यूपी पुल‍िस अतीक अहमद को पूछताछ के ल‍िए प्रयागराज लेकर आने की तैयारी कर रही है।

साबरमती जेल से अतीक अहमद को पुलिस ला रही प्रयागराज

अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपित माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से पुलिस प्रयागराज लाने की तैयारी कर रही है। प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंची है। पता चला है कि पुलिस टीम उसे सड़क मार्ग से प्रयागराज ला सकती है। डीसीपी नगर दीपक ने बताया कि अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में अहमदाबाद की जेल से लाने की तैयारी है।

उमेश पाल हत्‍याकांड में मुख्‍य आरोप‍ित है अतीक अहमद

24 फरवरी को सुलेम सराय में जीटी रोड पर उमेश पाल और दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या की घटना में अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ के साथ ही पत्नी शाइस्ता परवीन को भी आरोपित किया गया है। हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों पर पांच लाख का इनाम घोषित है और उनकी तलाश में नेपाल से लेकर राजस्थान तक छापेमारी की जा रही है।

अतीक को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से साबरमती जेल क‍िया गया था स्थानांतरित

अतीक अहमद को जून 2019 में अदालत के आदेश पर प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से अहमदाबाद की साबरमती जेल में स्थानांतरित किया गया था। देवरिया जेल कांड के बाद उसे यूपी से दूर गुजरात की जेल में भेजने का आदेश हुआ था तब अतीक अहमद को वाराणसी से विमान द्वारा अहमदाबाद ले जाया गया था। साबरमती जेल में बंद रहने के दौरान भी उसके खिलाफ फोन पर धमकाने के कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

इंटरनेट कालिंग के जर‍िए अतीक ने रची थी उमेश पाल की हत्‍या की साज‍िश

अतीक अहमद और उसके बेटे अली के खिलाफ पिछले साल रंगदारी के लिए धमकाने का दर्ज कराया गया था। आरोप है कि साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने बरेली जेल में बंद अपने भाई अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ फोन पर इंटरनेट कालिंग के जरिए उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची। इसी हत्याकांड में पुलिस अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज लाकर अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ करने वाली है। पता चला है कि अतीक अहमद को अहमदाबाद से सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है।

जारी नहीं क‍िया गया बी वारंट

एक तरफ अतीक अहमद को प्रयागराज लाने की बात आ रही है तो दूसरी तरफ कई पुलिस अधिकारी इन्कार भी कर रहे हैं। दूसरी जेल से लाने के लिए अदालत से बी वारंट लेना होता है। पता चल रहा है कि यह वारंट ही नहीं जारी कराया गया है। तो फिर सवाल उठता है कि किस आधार पर अतीक को पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज ला सकती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।