प्रयागराज की सड़कों पर दौड़ रहे फैंसी नंबर प्लेट लगे वाहन, नाकाफी है परिवहन विभाग की कार्रवाई
एआरटीओ प्रशासन बोले कि वाहन चालकों की ओर से वाहनों की नंबर प्लेट पर स्टाइलिश नंबर लिखवा लिए जाते हैं। इसकी वजह से कई बार कैमरे इन नंबरों की जांच नहीं कर पाते। इसी को देखते हुए शहर में विशेष अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 05:52 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज शहर में फैंसी नंबर प्लेट के साथ दौड़ रहे वाहनों पर नकेल कसने में संभागीय परिवहन विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई नाकाफी नजर आ रही है। विभाग की ओर से कार्रवाई के नाम पर बस कोरम पूर्ति की जा रही है। वहीं विभाग का दावा है कि ऐसे नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहनों पर लगातार चालान की कार्रवाई की जा रही है, बावजूद इसके शहर में फैंसी नंबर प्लेट लगे वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं।
क्या कहते हैं एआरटीओ प्रशासन : एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि वाहन चालकों की ओर से वाहनों की नंबर प्लेट पर स्टाइलिश नंबर लिखवा लिए जाते है। इसकी वजह से कई बार कैमरे इन नंबरों की जांच नहीं कर पाते। इसके अलावा अपराधी भी ऐसे नंबरों का फायदा उठाकर पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास करते हैं। इसी को देखते हुए शहर में विशेष अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना जरूरी : नए खरीदे जाने वाले वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अनिवार्यता कर दी गई है। बावजूद इसके अभी तक इसको सिर्फ कामर्शियल वाहनों पर ही लगवाया गया है। जबकि बाइकों पर अनिवार्यता के बाद भी इसको लोग नहीं लगवा रहे हैं। हालांकि, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के अब वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है, ताकि चालान व सीज की कार्रवाई से बचा जा सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।