विश्व कैरम चैंपियनशिप के स्वर्ण विजेता अब्दुल रहमान का स्वागत, मलेशिया में धाक जमाकर लौटे प्रयागराज
आठवें विश्व कैरम चैंपियनशिप में एकल फाइनल के रजत पदक विजेता अब्दुल रहमान बुधवार की सुबह शहर पहुंचे। प्रयागराज जंक्शन पर उनका भव्य स्वागत हुआ। अब्दुल रहमान ने टीम चैंपियनशिप में गोल्ड पदक व युगल में गोल्ड पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है
By amarish kumarEdited By: Ankur TripathiUpdated: Wed, 12 Oct 2022 05:39 PM (IST)
प्रयागराज, जेएनएन। मलेशिया में तीन से आठ अक्टूबर तक आयोजित आठवें विश्व कैरम चैंपियनशिप में एकल फाइनल के रजत पदक विजेता अब्दुल रहमान बुधवार की सुबह शहर पहुंचे। प्रयागराज जंक्शन पर उनका भव्य स्वागत हुआ। अब्दुल रहमान ने टीम चैंपियनशिप में गोल्ड पदक व युगल में गोल्ड पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी जीत से गदगद संगम नगरी के कैरम खिलाड़ियों व उत्तर प्रदेश कैरम संघ फूल माला पहनाकर बधाई दी।
मलेशिया जाने में सहायता करने पर कैबिनेट मंत्री का जताया आभारभारकैरम संघ ने अब्दुल रहमान को मलेशिया में भेजने में मदद करने पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत अन्य सहायकों को धन्यवाद दिया। स्वागत में कैरम संघ के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सिराजुद्दीन, बैजनाथ सिंह, जहीर अहमद, राजेश वर्मा, असलम परवेश, शाहे आलम, सलमान, लकी, डा आशिफ महताब, मिश्री कुमार आदि शामिल रहे।
अब्दुल रहमान का सफरऐनुद्दीनपुर करेली में रहने वाले 28 वर्षीय अब्दुल रहमान स्नातक हैं। वह कारपेंटर का काम करते हैं। लगभग 11 साल पहले अब्दुल ने कैरम खेलना शुरू किया था। पहले यूपी के नंबर वन खिलाड़ी बने और फिर फरवरी 2022 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती। वह ऐसा कारनामा करने वाले यूपी के पहले खिलाड़ी भी बने। मलेशिया में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने एकल वर्ग में रजत पदक हासिल किया। युगल फाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र के प्रवीण मोरे के साथ जोड़ी बनाकर स्वर्ण पदक व टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।