Move to Jagran APP

दिल्ली के कोचिंग सेंटर में सपा नेता धर्मेंद्र यादव की भतीजी की डूबकर मौत, परिवार में पसरा मातम

दिल्ली के राजेंद्र नगर में शनिवार को एक निजी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान कर ली है। तीनों पीड़ितों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर (यूपी) की श्रेया यादव तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के निविन दल्विन के रूप में की गई है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 28 Jul 2024 03:49 PM (IST)
Hero Image
अंबेडकर नगर की श्रेया दिल्ली रहकर कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी। जागरण
 डिजिटल डेस्‍क, लखनऊ। दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर श्रेया यादव की भी मौत हुई है। श्रेया यादव पिता राजेंद्र यादव, मां शांति यादव, गांव बरसावां, हाशिमपुर, अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। बेटी की मौत की खबर सुनकर घर वाले सदमे में हैं। बता दें कि श्रेया सपा के प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव की भतीजी थीं।

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन विभाग को शनिवार शाम करीब 7 बजे राव आईएएस स्टडी सेंटर और करोल बाग इलाके में जलभराव के संबंध में एक कॉल मिली, जिसके बेसमेंट में दो या तीन छात्रों के फंसे होने की सूचना थी।

वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बेसमेंट में पानी भरा हुआ है। पानी को बाहर निकालने का प्रयास किया किया गया। जब सड़क पर पानी कम हुआ तो दमकलकर्मी बेसमेंट के पानी के स्तर को 12 फीट से घटाकर आठ फीट करने में कामयाब रहे। इसके बाद छात्रों के शव निकाल लिए गए।

कोचिंग सेंटर में करीब 35 छात्र थे

कोचिंग सेंटर में लगभग 35 छात्र थे, जिनमें से 12 से 14 को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य निकलने में सफल रहे। पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि पानी बेसमेंट में कैसे घुसा और वहां क्लास क्यों आयोजित की जा रही थी?

इसे भी पढ़ें-'कौन क्या कहता है परवाह नहीं, मुख्यमंत्री के साथ था और रहूंगा': फतेह बहादुर सिंह

इसे भी पढ़ें-भारी विरोध के बीच होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेश पर गरजा हथौड़ा और बुलडोजर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।