UPPCL: यूपी के 300 गांवों की सुधरेगी बिजली व्यवस्था, खर्च होंगे 50 लाख रुपये; पढ़ें डिटेल
अंबेडकरनगर के 300 गांवों में बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी और नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे । इस योजना से उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी। फिलहाल महरुआ भीटी कटेहरी सेनपुर अशरफपुर बरवां विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 300 गांवों में अधिकांश ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे है ।
जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। अकबरपुर सबडिवीजन के पांच विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 300 गांव में बिजली व्यवस्था सुधार पर 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यहां ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाएगी। महरुआ, भीटी, कटेहरी, सेनपुर, अशरफपुर बरवां विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 300 गांवों में अधिकांश ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे है।
आए दिन ट्रांसफार्मर जल रहे है तथा उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता है। गांव के ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि व नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए गत अगस्त में बिजनेस प्लान के तहत पावर कारपोरेशन ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था, जिसकी स्वीकृति मिलने के साथ धन का आवंटन कर दिया गया है।
अधीक्षण अभियंता गिरीश नारायण मिश्रा ने बताया कि मिले धन से 16 केवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 25 केवीए, 25 की जगह 63 तथा 63 केवीए के स्थान पर 100 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। साथ ही जिन स्थानों पर आबादी ज्यादा है वहां ट्रांसफार्मर के साथ दूसरा नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। ओवरलोड ट्रांसफार्मर की समस्या खत्म हो जाएगी उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।