लेखपाल को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, भूमि की पैमाइश के लिए मांगे थे 10 हजार रुपये
अम्बेडकरनगर में भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने एक लेखपाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लेखपाल पर महरुआ में मुकदमा दर्ज किया गया है। लेखपाल ने भूमि की पैमाइश के एवज में रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
संवाद सूत्र, जागरण भीटी (अंबेडकरनगर)। तहसील के एक लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके विरुद्ध महरुआ में मुकदमा दर्ज कराया है।
भीटी तहसील में जितेंद्र कुमार वर्मा लेखपाल पद पर तैनात हैं। एसडीएम द्वारा उन्हें महरुआ के गांव रामपुर नोनशिला क्षेत्र आवंटित किया गया है।महरुआ-दोस्तपुर रोड पर सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर के सैदपुर गांव के संदीप यादव ने खड़हरा गांव के पास ढाई बिस्वा भूमि खरीदा है। वह इस भूमि की पैमाइश कराने के लिए 10 माह पहले प्रार्थना पत्र एसडीएम को दिया था। लेखपाल से पैमाइश के बाबत बात की।
लेखपाल द्वारा पैमाइश के नाम पर रुपये की मांग की गई। पीड़ित के काफी अनुरोध के बाद भी वह बगैर रुपये लिए पैमाइश को तैयार नहीं हुए। पैमाइश के एवज में कम से कम 10 हजार रुपये की मांग की गई, इससे आहत संदीप ने एंटी करप्शन अयोध्या मंडल से शिकायत की।
शिकायत के बाद अयोध्या मंडल प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्विवेदी के नेतृत्व में टीम शनिवार को महरुआ पहुंची। टीम के बताए कदम पर पीड़ित ने खड़हरा गांव की अपनी भूमि पर रुपये देने की हामी भरी। लेखपाल बाइक से रुपये लेने वहां पहुंच गया।उत्तर प्रदेश: अम्बेडकरनगर जनपद में एंटी करप्शन की टीम ने आज 10 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा को रंगे हांथ गिरफ्तार किया है। #UttarPradesh #ambedkarnagar pic.twitter.com/ydlK4cOhDo
— UP Desk (@NiteshSriv007) August 24, 2024
पीड़ित ने चार बजकर 42 मिनट पर टीम द्वारा दिए गए रुपयों की गड्डी थमाई। इस बीच वहां पहले से मौजूद टीम के एक सदस्य ने पकड़ा तो वह भिड़ गया। टीम ने घेरकर दबोच लिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।