UP News: चुनाव से पहले कर दिया ऐसा काम, बसपा प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष समेत 350 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने पर लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर के प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष समेत 350 अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त दोनों मुकदमे बसखारी व अकबरपुर कोतवाली में दर्ज कराए गए हैं। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत सक्रिय हुए उड़न दस्ता दलों ने यह पहली कार्रवाई करके मनमानी करने वालों को कड़ा संदेश दिया है।
संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने पर लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर के प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष समेत 350 अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त दोनों मुकदमे बसखारी व अकबरपुर कोतवाली में दर्ज कराए गए हैं। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत सक्रिय हुए उड़न दस्ता दलों ने यह पहली कार्रवाई करके मनमानी करने वालों को कड़ा संदेश दिया है।
बहुजन समाज पार्टी से अंबेडकरनगर संसदीय क्षेत्र के लिए संभावित प्रत्याशी घोषित होने के बाद कलाम शाह अपने समर्थकों के साथ लगभग 20 कार व 50 मोटर साइकिल पर सवार करीब 200 अज्ञात व्यक्तियों के साथ जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए अकबरपुर की ओर निकले थे। वे हरैया मोड़ पर पहुंचे थे कि एसआइ सर्वेंद्र अस्थाना तथा दीवान सौरभ यादव व शिवशंकर सिंह ने इन्हें रोक लिया।
अनुमति नहीं दिखा सके
प्रत्याशी एवं समर्थकों से जुलूस निकालने की अनुमति दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन वे अनुमति नहीं दिखा सके। जिला निर्वाचन कार्यालय से बगैर अनुमति लिए अवैध जुलूस निकाले जाने पर एसआइ की तहरीर पर बसपा प्रत्याशी कलाम शाह एवं लगभग 200 अज्ञात समर्थकों पर बसखारी में केस दर्ज हुआ है। इसी दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष सुनील सावंत भी प्रत्याशी के समर्थन में अपने 150 समर्थकों के साथ वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाकर नारेबाजी करते हुए अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर निकले थे।अकबरपुर के नेवतरिया ओवरब्रिज के नीचे उप निरीक्षक संजय यादव व सिपाही प्रशेनजीत यहां बाधित यातायात की जानकारी ली तो इन्हें वाहनों को सड़क पर रोककर नारा लगाते देखा। मार्ग बाधित होने से आमजन के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इसके अलावा बिना अनुमति के बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नारेबाजी करने में आचार संहिता का उल्लंघन होता पाया। एसआइ की तहरीर पर बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सांवत तथा उनके 150 अज्ञात समर्थकों पर थाना अकबरपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।