यूपी में तीन परिवारों के 8 लोग मुस्लिम धर्म त्याग बने हिंदू, कहा- हमारा परिवार कहार जाति का था... बदल लिए नाम भी
यूपी में तीन परिवारों के आठ सदस्यों ने स्वेच्छा से मुस्लिम धर्म का परित्याग कर सनातन हिंदू धर्म ग्रहण किया है। उन्होंने अयोध्या के महंत राजू दास और अरविंद पांडेय के साथ कलेक्ट्रेट में जाकर एसडीएम को धर्म परिवर्तन का शपथ पत्र सौंपा। इनमें खलील के चार बच्चे जो अब राधेश्याम सौरभ शुभांगी और सानवीर बन गए हैं ने बताया कि उनका परिवार चार पीढ़ियों पहले हिंदू धर्म में था।
जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। अकबरपुर, जलालपुर तथा टांडा तहसील के तीन परिवारों से आठ लोगों ने मुस्लिम धर्म का स्वेच्छा से परित्याग कर सनातन हिंदू धर्म ग्रहण कर लिया है। सभी लोगों ने अयोध्या के महंत राजू दास तथा अरविंद पांडेय के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम कक्ष में एसडीएम को अपने धर्म परिवर्तन का शपथ पत्र सौंपा है।
पुरानी जाति वर्ग में हिंदू धर्म स्वीकारा
शीशे से काली फिल्म हटा चालकों को किया जागरूक
अबेडकरनगर में यातायात माह के चौथे दिन पुलिस व यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग कर चारपहिया वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म को हटाया। चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार के लिए पंफ्लेट वितरित कर जागरूक किया गया। इस बीच 350 वाहनों का चालान किया गया। नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है।
सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने के लिए लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करते हुए सावधानीपूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने के लिए सुझाव दिए गए। सड़क की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाया व इसके लगाने के प्रति जागरूक किया। यातायात निरीक्षक जयबहादुर यादव ने बताया कि चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहनों के खिड़की एवं आगे-पीछे शीशे पर लगी काली फिल्म को हटवाया गया। \B-मोबाइल खोजकर वकील को सौंपा :\B अकबरपुर रोडवेज पर बेवाना के होरिलपुर के अधिवक्ता वीरे प्रसाद की मोबाइल छूट गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी। यातायात व्यवस्था में लगे सिपाहियों ने मोबाइल को खोजकर अधिवक्ता को वापस किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।