UPPCL: यूपी में बिजली चोरों की आई शामत, चल रहा है महा अभियान; प्रधान के पिता संग चार पर केस
दुर्गूपुर गांव के ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव के पिता राजबली यादव उसी गांव के रामजीत दिवाकर तथा रामकवल समेत चारों लोगों पर बिजली चोरी करके मोटर चला कर खेत की सिंचाई करने का आरोप है। टीम ने पहुंचकर गांव में इन्हें पकड़ा। कार्रवाई के दौरान गांवों में खलबली मच गई सब लोग इधर-उधर भागने लगे। 50 बड़े बकायदाओं की केवल काटा गया।
जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। बिजली चोरी करके खेत की सिंचाई कर रहे ग्राम प्रधान के पिता के संग चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है। भीटी एसडीओ संजय गुप्ता तथा जेई परिवेश निषाद के नेतृत्व में महरुआ विद्युत उपकेंद्र के दुर्गूपुर जमालपुर व सुखारी गंज, मंशापुर, लोहार बरामदपुर गांव टीम ने छापेमारी किया।
दुर्गूपुर गांव के ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव के पिता राजबली यादव उसी गांव के रामजीत, दिवाकर तथा रामकवल समेत चारों लोगों पर बिजली चोरी करके मोटर चला कर खेत की सिंचाई करने का आरोप है। टीम ने पहुंचकर गांव में इन्हें पकड़ा। कार्रवाई के दौरान गांवों में खलबली मच गई सब लोग इधर-उधर भागने लगे।
एक लाख की राजस्व वसूली
मंशापुर, सुखारीगंज गांव में टीम पहुंची। 50 बड़े बकायदाओं की केवल काटा गया। एक लाख की राजस्व वसूली की गई। 100 से अधिक बड़े बकायेदारों को शीघ्र बिल जमा करने के हिदायत दी गई। बताया गया कि यदि बिल नहीं जमा करने पर केबल काट जब्त कर लिया जाएगा।टीम में रवि कुमार, संजय श्रीवास्तव, लाइनमैन राजित राम, शिवराज वर्मा, मीटर रीडर सुपरवाइजर मृत्युंजय पाठक,राजकुमार, आदित्य वर्मा शामिल रहे। एसडीओ संजय गुप्ता ने बताया कि बिजली चाेरी मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
ये भी पढ़ें -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।