Ambedkar Nagar News: प्रेमिका से मिलने घर गए प्रेमी ने दादा की चाकू से की हत्या, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर दी मौत
Ambedkar Nagar Murder यूपी के अंबेडकर नगर में बुधवार को दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। हत्या के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। मामला हंसवर के झझवा गांव का बताया जा रहा है। जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी का दादा ने विरोध किया तो प्रेमी ने चाकू से हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार दिया।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 20 Sep 2023 11:50 AM (IST)
अंबेडकरनगर, संसू। प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी ने दादा के विरोध पर चाकू से घोंपकर हत्या कर दी। शोर सुनकर जागे प्रेमिका के मां-बाप व बहन पर भी चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर मरणासन्न कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण व पट्टीदारों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घायलों में दो हालत गंभीर है, जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
दादा ने प्रेमी को घर में घुसते देखा तो किया विरोध
हंसवर के झझवा गांव के जहीर हुसैन के घर में मंगलवार की रात ढाई बजे नौरारवा का आसिफ अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इसी बीच प्रेमिका बाबा जहीर हुसैन जग गए और वह इसका विरोध करने लगे। तो प्रेमी ने बाबा के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला बोल दिया। रात में घर में आवाज सुनकर प्रेमिका की मां तहजीब फातिमा, पिता हेलाल अहमद व प्रेमिका आयशा ने उसे पकड़ने का प्रयास करते हुए शोर मचाया, जिस पर प्रेमी ने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया।
घर में चाकू चला तो दादा को बचाने में पूरा परिवार हुआ घायल
हमले में सभी सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और घर में घुसे प्रेमी आसिफ को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। हंसवर पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी भर्ती कराया, जहां पर जहीर हुसैन को मृत घोषित कर दिया। तहजीब फातिमा, आयशा, हेलाल अहमद व आसिफ को गंभीर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में आरोपित प्रेमी आसिफ की भी मौत हो गई।