कटेहरी विधानसभा उपचुनाव: रुपये बांटते एक आरोपी गिरफ्तार, सपा के पक्ष में मतदान का बना रहा था दबाव
अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव के दौरान एक व्यक्ति को रुपया बांटते और सपा के पक्ष में मतदान का दबाव बनाते हुए पकड़ा गया। उसके कब्जे से हजारों रुपये की नकदी मतदाता सूची और पर्चियां बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पैसा व कागजात जब्त किया है। वहीं पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के दौरान अहिरौली के गांव भरथुआ में स्थाई निगरानी टीम ने एक व्यक्ति को रुपया बांटते तथा सपा के पक्ष में मतदान का दबाव बनाते रंगेहाथ पकड़ा। उसके कब्जे से हजारों रुपये की नकदी, मतदाता सूची, पर्चियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पैसा व कागजात जब्त किया है।
यह है पूरा मामला
मंगलवार को स्थानीय राम जनम वर्मा मतदाता सूची, मतदान पर्चियों व अन्य कागजात के साथ उक्त गांव में पहुंचकर गरीबों को तरह-तरह के प्रलोभन से सपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया जा रहा था। वोट देने के बदले लोगों को रुपया बांटा जा रहा था।
किसी ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम व स्थाई निगरानी टीम को दी। प्रभारी विनय कुमार सिंह गांव पहुंच गए तथा उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 26 हजार 200 रुपये समेत अन्य कागजात बरामद किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि टीम प्रभारी की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
चोरी का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा
पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया। बेवाना गांव के लालमनि का कबाड़ तिराहे के दक्षिण खेत में बिजली चालित मोटर लगा था। महिला के पति प्रतिदिन ट्यूबवेल पर सोने जाते थे। गत 11 सितंबर को तबीयत खराब होने पर वह नहीं गए। रात्रि में चोर ताला तोड़कर मोटर समेत अन्य सामान उठा ले गए थे। दूसरे दिन सुबह ट्यूबवेल की तरफ गए तो देखा केबल कटी थी, मोटर समेत अन्य सामान गायब था।
खोजबीन में कुछ पता नहीं चल सका। महिला ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने मालीपुर के हरिपालपुर गांव के दिव्यांशु तिवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
वैवाहिक समारोह से लौट रहे युवक की हादसे में मौत
अहिरौली के महमदपुर गांव के पास ई-रिक्शा की टक्कर से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच है। गांव के अजय गौड़ सोमवार की रात करीब 10 बजे अपनी रिश्तेदारी में वैवाहिक कार्यक्रम से लौटे थे। वह सड़क पार कर रहे थे।
इसी बीच, वह सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकराकर घायल हो गए। परिजन इलाज के लिए गोसाईगंज ले गए। वहां से उन्हें अयोध्या संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। थानाध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।