Move to Jagran APP

किसी भी बूथ पर न बनने पाए रिपोलिग की स्थिति: डीएम

अंबेडकरनगर विधानसभा चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों का तीसरा प्रशिक्ष

By JagranEdited By: Updated: Wed, 16 Feb 2022 09:55 PM (IST)
Hero Image
किसी भी बूथ पर न बनने पाए रिपोलिग की स्थिति: डीएम

अंबेडकरनगर: विधानसभा चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों का तीसरा प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। इस दौरान पोलिग पार्टियों को बूथों पर रवाना करने से पहले, मतदान कराने के बाद वापस ईवीएम को जमा करने में चुनाव आयोग के सामान्य नियमों एवं निर्देशों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इसके बाद चुनाव कार्यालय में ईवीएम में आने वाली कमियों को दूर करना आदि सिखाया गया। दूसरे दिन के प्रशिक्षण में भी कुल 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल रहे।

प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल ने सभी सेक्टर प्रभारियों को सचेत किया कि किसी भी बूथ पर रिपोलिग की स्थिति नहीं बननी चाहिए। चुनाव की निगरानी में आए प्रेक्षकों के निर्देशानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रेनिग 15 व 16 फरवरी को कलेक्ट्रेट में कराई गई। बुधवार को विधानसभा क्षेत्र टांडा, आलापुर व अकबरपुर के सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षित किए गए। सहायक प्रशिक्षण प्रभारी डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम आरबी यादव और प्रशिक्षक डिप्टी कमिश्नर उद्योग आशुतोष पाठक और भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया। इसमें उनके फील्ड में कार्य, ईवीएम का संचालन, पोलिग डेट से एक दिन पहले की कार्रवाई तथा मतदान के उपरांत मशीन को जमा करने के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण सही ढंग से लेने के लिए निर्देशित किया। सेक्टर प्रभारियों को संबंधित सेक्टर के कम मतदान वाले बूथों पर जागरूकता अभियान चलाकर इस बार अधिकांश लोगों का वोट डलवाने को कहा। संवेदनशील मतदान केंद्रों का एएसपी ने किया निरीक्षण

अंबेडकरनगर: अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बसखारी थाने की सीमा में आने वाले संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। विभिन्न थानों की पुलिस ने संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिग कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। एएसपी ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आमजन को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित किया। चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। सभी थानाध्यक्ष ने गरुण वाहिनी टीम के साथ बार्डर से लगे बैरियर, बैंक एवं इसके आसपास संदिग्ध दिखे वाहनों व व्यक्तियों की चेकिग की। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट और बिना मास्क घूमने वाले लोगों का चालान किया। इस दौरान बगैर मास्क लगाए मिले 145 लोगों का चालान कर 14 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। 377 वाहनों की जांच में 12 चालक यातायात नियम का उल्लंघन करते पकड़े गए। दो लोगों को किया पाबंद और 20 पर गैंगस्टर की कार्रवाई

अंबेडकरनगर : विधानसभा चुनाव कराने में लगी पुलिस ने दो लोगों को पाबंद किया है। इससे इतर 20 आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। शांतिभंग करने वाले 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम न्यायालय में उपस्थित नहीं होने वाले 32 लोगों का समन तामिला करा भीटी पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया। दो आरोपितों को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने उकरा गांव के योगेश कुमार सिंह को 20 एवं कटका पुलिस ने आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने के गांव दुर्गापुर के चिटू सिंह को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को जेल भेजा गया। अलीगंज पुलिस ने मकदूमनगर के राहुल सिंह को तमंचा के साथ पकड़ा। आ‌र्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर इसे भी जेल भेजा गया है। विभिन्न थानों में 51 लाइसेंसी असलहे जमा कराए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।