UP By Election 2024: 17 EVM और 2 वीवीपैट खराब हुए, फिर भी जबरदस्त हुआ मतदान...कटेहरी में 56.89 प्रतिशत वोट
कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव बुधवार को संपन्न हुआ। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला। मतदान के दौरान 19 ईवीएम और वीवीपैट में खराबी मिली जिन्हें तुरंत बदल दिया गया। कुल मतदान प्रतिशत 56.89 रहा। मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट को जिला मुख्यालय के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करा दिया गया है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव बुधवार को छिटपुट नोकझोंक के बीच सकुशल संपन्न हुआ। चुनाव आयोग के निर्धारित नियमों के तहत सुबह सात बजे से 425 बूथों पर मतदान आरंभ हुआ। मतदान शुरू होने से पहले 17 ईवीएम और वीवीपैट में खराबी मिलने पर इसे बदल दिया गया।
मतदान के दौरान भी दो वीवीपैट में खराबी आने पर बाधा हुई, लेकिन तत्काल इसे बदला गया। कटेहरी विधानसभा में पहली बार उपचुनाव का मतदाताओं में उत्साह रहा। सुबह से मतदान करने के लिए उमड़े मतदाताओं ने शाम को निर्धारित अवधि पांच बजे के बाद भी वोट डाले और कुल मतदान प्रतिशत 56.89 रहा।
मतदान पूर्व 19 ईवीएम-वीवीपैट खराब
विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के उपचुनाव में माकपोल और मतदान के दौरान 19 ईवीएम और वीवीपैट खराब मिले। मतदान के दौरान भी कुछ एक ईवीएम और वीवीपैट में तकनीकी खराबी आने से बाधा उत्पन्न हुई। सुबह माकपोल के दौरान 17 ईवीएम व वीवीपैट खराब पाए गए। इसमें चार कंट्रोल यूनिट,पांच बैलेट यूनिट और आठ वीवीपैट में तकनीकी खराबी मिली। मतदान के दौरान दो वीवीपैट के खराब होने बाधा आई। हालांकि उक्त मशीनों को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तत्काल बदलकर मतदान शुरू कराया।
इसे भी पढ़ें- कटेहरी विधानसभा उपचुनाव: रुपये बांटते एक आरोपी गिरफ्तार, सपा के पक्ष में मतदान का बना रहा था दबाव