Move to Jagran APP

गंदगी से जंग में स्वच्छता का भर रहा रंग

स्वच्छता कार्यक्रम का अब नगर पालिका क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है। टीम सक्रिय होकर स्वच्छता पर बल दे रही है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Aug 2020 06:07 AM (IST)
Hero Image
गंदगी से जंग में स्वच्छता का भर रहा रंग

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा :

उप जिला अस्पताल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा न मिलने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर रोष जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है।

मंगलवार को कांग्रेस ग्रामीण जिला उप प्रधान मोहन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गर्भवती महिला को इलाज न देने की घटना की भी निदा करते हुए आरोपित डाक्टर सहित ब्लॉक मेडिकल अधिकारी को स्थानांतरित करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कोविड 19 की आड़ में उपजिला अस्पताल में डॉक्टर लोगों को उपचार नहीं दे रहे हैं। ड्यूटी में लापरवाही बरते रहे हैं। जिससे क्षेत्र के मरीजों को परेशानी हो रही है।

ग्रामीण जिला उप प्रधान चौ. मोहन सिंह ने कहा कि उपजिला अस्पताल में मरीजों को उपचार व स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। कोरोना की आड़ अस्पताल में तैनात डॉक्टरों सहित स्टाफ लोगों को उपचार देने की बजाय उनके साथ दु‌र्व्यवहार पर कर रहे हैं। डॉक्टर मरीजों की जांच नहीं कर रहे हैं, जिसे मरीज परेशान हैं।

उन्होंने सोमवार को अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला को मौके पर तैनात डॉक्टरों ने एडमिट नहीं किया और न ही रेफर करने के लिए कोई एम्बुलेंस मुहैया कराई। जिसके चलते महिला ने अपनी निजी गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक घटना करार देते हुए कहा कि अगर इस दौरान किसी की मौत हो जाती तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होता? उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नाम पर अस्पताल में लोगों को इलाज नहीं दिया जा रहा है और इलाज के लिए आने वाले मरीजों की जिदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियो ने मांग करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मामले में जो भी दोषी डॉक्टर पाए जाते हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए। जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।