पीएम-सीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार सतह पर
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवासीय योजना यहां भीटी ब्लाक में व्यापक जांच में घोटाला सामने आया है।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 20 Dec 2021 09:03 PM (IST)
अंबेडकरनगर: प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवासीय योजना यहां भीटी ब्लाक में व्यापक भ्रष्टाचार के तथ्य जांच सामने आए हैं। बनगांव ग्राम पंचायत की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी।
यहां पति-पत्नी एवं पुत्रों के अलावा एक ही व्यक्ति को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना से दोहरा लाभ देने का मामला पकड़ गया है। लाभार्थियों से साठगांठ का खेल भी पकड़ में आया है। वजह लाभ लेने के बाद लाभार्थियों ने आवास निर्माण नहीं कराया और बजट डकार गए हैं। बनगांव ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2020-21 में रतना को प्रधानमंत्री आवास एवं उसके पति को रामबली को मुख्यमंत्री आवास दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजकुमारी को प्रधानमंत्री आवास और उसके पति बाजितराम को मुख्यमंत्री आवास दिया गया है। गड़बड़ी की पराकाष्ठा पार करते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 में श्रवण कुमार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का दोहरा लाभ दिया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में रामलाल की पत्नी गीता को प्रधानमंत्री आवास तथा उसके चार पुत्रों में अनिल कुमार को मुख्यमंत्री आवास दिया। बाकी के तीन पुत्रों में सुनील, रंजीत व संजीत को वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री आवास दिया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में जीत बहादुर को मुख्यमंत्री आवास व इनके इकलौते पुत्र की पत्नी पुष्पा को वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री आवास दिया है। पिछड़ी जाति की बुधना को मछुआ आवास पहले से मिला है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इसके पति हौसिला प्रसाद को अनुसूचित जाति का बताकर मुख्यमंत्री आवास दिया गया। फर्जीवाड़ा का खेल यहीं नहीं थमा और इनके पुत्र अशोक कुमार की जाति भी एससी बताकर वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्र आवास दिया है। ऐसे ही सामान्य जाति की संगीता को भी एससी बताकर वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री आवास दिया गया। इससे इतर वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शिवपूजन, सत्यदीप एवं सुमिरन को एक लाख 10 हजार रुपये दिया गया है। धरातल पर सत्यापन में आवास निर्माण होने का नामों-निशान तक नहीं पाया गया। बनगांव ग्राम पंचायत में अवासीय योजना का लाभ देने में गड़बड़ी का मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई गई है। आख्या मिलने के बाद अपात्रों से बजट की वसूली करने समेत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
घनश्याम मीणा, सीडीओ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।