UP Board Result 2024: अंबेडकरनगर में हाईस्कूल में 91 और इंटर में 89 प्रतिशत परीक्षार्थी पास, जनपद को मिला 28वां स्थान
UP Board Result 2024 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 76350 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें 36871 बालक तथा 39479 बालिकाएं शामिल रहीं। 3554 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। हाईस्कूल में कुल 39177 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 19278 बालक तथा 19899 बालिकाएं पंजीकृत रहीं। इसके सापेक्ष 2114 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 76,350 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें 36,871 बालक तथा 39,479 बालिकाएं शामिल रहीं। 3,554 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। हाईस्कूल में कुल 39,177 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
19,278 बालक तथा 19,899 बालिकाएं पंजीकृत रहीं। इसके सापेक्ष 2,114 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इंटरमीडिएट में कुल 37,173 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, इसमें 17,593 बालक तथा 19,580 बालिकाएं पंजीकृत रहीं। इसके सापेक्ष 1,440 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए कुल 72,796 परीक्षार्थियों में 65,908 पास हुए हैं।
हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए कुल 37,206 परीक्षार्थियों में 33,725 पास हुए हैं। 90.64 प्रतिशत परीक्षार्थियों के पास होने के साथ चाहिए प्रदेश की सूची में जनपद को 28वां स्थान मिला है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए कुल 36,282 परीक्षार्थियों में 32,183 पास हुए हैं। 88.70 प्रतिशत परीक्षार्थियों के पास होने के साथ चाहिए प्रदेश की सूची में जनपद को नौवां स्थान मिला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।