यूपी में शादी करने के लिए सरकार दे रही पैसे, आज ही करें आवेदन; 10 हजार का सामान अलग से मिल रहा...
यूपी सरकार शादी अनुदान देती है। इसके लिए आवेदन करने के लिए पिछड़ा वर्ग का आवेदक होना अनिवार्य है। पुत्री के पिता की वार्षिक आय एक लाख तक ही होना चाहिए। जाति प्रमाण पत्र आय आधार आयु प्रमाण पत्र बैंक खाता पासबुक शादी का कार्ड जमा करना अनिवार्य होता है। शादी के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद आवेदन कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना, कंप्यूटर प्रशिक्षण, छात्रावास निर्माण, छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति सहित विभाग की योजनाओं के लिए आनलाइन आवेदन समय से करें, जिससे उसका लाभ सभी पात्रों को मिल सके। ये बातें बुधवार को दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित प्रश्न पहर कार्यक्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास मौर्य ने कहीं।
इस दौरान छात्रों के साथ अन्य लोगों ने फोन पर शादी अनुदान, ओ-लेवल कोर्स आदि के बारे में पात्रता से संबंधित जानकारी प्राप्त की। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने विभागीय जानकारी दी और बताया कि योजनाओं में बजट भरपूर है, इसलिए लाभ प्राप्त करने के लिए आनलाइन आवेदन करें। प्रस्तुत हैं प्रश्न पहर के दौरान बातचीत का प्रमुख अंश...
-
छात्रवृत्ति पाने के लिए क्या करना होगा? ताकि इस बार अवश्य मिल जाए? - निषाद, बरामदपुर जरियारी
-
शादी अनुदान का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है? - राम मोहन राजभर, सरखने किसुनीपुर
शादी के 90 दिन पहले व शादी के 90 दिन बाद अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। सामूहिक विवाह में 35 हजार खाते में भेजा जाता है और 10 हजार रुपये का सामान दिया जाता है। व्यक्तिगत शादी अनुदान के तौर पर 20 हजार रुपये दिए जाते हैं, इसमें एक लाख रुपये तक आय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होता है।
-
शादी अनुदान का लाभ क्या मुस्लिम वर्ग के आवेदकों को दिया जाता है? - मैनुद्दीन अंसारी, बरामदपुर जरियारी
-
विभागीय योजनाएं क्या-क्या हैं। शादी अनुदान का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है? - राकेश कनौजिया, मथानी
विभाग से शादी अनुदान, कंप्यूटर प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति योजना आदि संचालित की जाती है। इन योजनाओं का लाभ केवल पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को मिलता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।-
शैक्षिक प्रमाण पत्र में जन्मतिथि गड़बड़ हो गई है, सुधारा के लिए क्या करें?
-
ओ-लेवल कोर्स करना है इसके लिए क्या करना होगा ? - पायल शर्मा, मोहिउद्दीन
-
छात्रवृत्ति समय से नहीं मिल पाती है, इसके लिए क्या करें ? - शुभम मोदनवाल, दुल्हूपुर
-
विभाग की सहायता से कौन-कौन विषय पर कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है ? - शुभम पाठक, राजेसुल्तानपुर
-
ओ-लेवल कोर्स करना चाह रहा हूं, कैसे आवेदन किया जाए ? - राम जगत प्रजापति, जलालपुर
-
सामान्य जाति का छात्र ओ-लेवल कोर्स कर सकता है ? - निधि पांडेय, अयोध्या
-
छात्रवृत्ति का आवेदन करना है, लेकिन विभागीय साइट नहीं चल पा रही है, इससे आवेदन नहीं हो पा रहा है। - मोहम्मद कामिल, पहितीपुर