Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Amethi Lok Sabha Chunav Result: अमेठी में प्रचंड जीत के बाद स्‍मृति ईरानी को लेकर क्‍या बोले कि‍शोरी लाल शर्मा?

KL Sharma Amethi किशोरी लाल शर्मा ने कहा मैं राहुल गांधी जी का विजयी प्रमाण पत्र उन्हें सौंपने के लिए लेकर आया था वह उन्हें सौंपा और सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया। उनकी तरफ से कहा गया कि आप जैसे हैं वैसे ही रहना है किसी प्रकार का घमंड नहीं करना है। मैं इस निर्देश का पालन करूंगा... जीत के साथ ज़िम्मेदारी भी आती है।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 05 Jun 2024 03:08 PM (IST)
Hero Image
अमेठी में केएल शर्मा ने स्मृति ईरानी को एक लाख 67 हजार मतों से दी शिकस्त।

एएनआई, अमेठी। अमेठी (Amethi) से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा (KL Sharma) ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए स्‍मृति ईरानी के बयान पर प्रत‍िक्र‍िया दी है। उन्‍होंने स्मृति ईरानी पर कहा, "हार-जीत तो चलती रहती है, एक को जीतना था और दूसरे को हारना था। अगर कोई कहता है कि उसका जोश अभी भी बरकरार है, तो यह अच्छी बात है।"

किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "मैं राहुल गांधी जी का विजयी प्रमाण पत्र उन्हें सौंपने के लिए लेकर आया था, वह उन्हें सौंपा और सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया। उनकी तरफ से कहा गया कि आप जैसे हैं वैसे ही रहना है किसी प्रकार का घमंड नहीं करना है। मैं इस निर्देश का पालन करूंगा... जीत के साथ ज़िम्मेदारी भी आती है।"

केएल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को एक लाख 67 हजार मतों से दी शिकस्त

जागरण संवाददाता, अमेठी। संसदीय क्षेत्र अमेठी के चुप्पी साधे मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जनादेश देकर इतिहास रचने का काम किया है। कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने एक लाख 67 हजार 196 मतों से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को परास्त कर जीत दर्ज की है।

अमेठी में हार के बाद स्मृति की पहली प्रतिक्रिया

अमेठी लोकसभा सीट से हार के बाद स्मृति ईरानी ने भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी थी। उन्‍होंने कहा कि इस क्षेत्र को मैंने अपने जीवन के 10 वर्ष दिए। हार या जीत के बावजूद लोगों से मैं जुड़ी और ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा।

यह भी पढ़ें: Amethi Lok Sabha Result 2024: अमेठी से बड़ी हार के बाद सामने आया स्‍मृति‍ ईरानी का बयान, कही ये बातें