Amethi News: बीजेपी का दावा- मुसाफिरखाना के दोहरे हत्याकांड का आरोपित है सपा कार्यकर्ता
जिला अध्यक्ष ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर जो भी फोटोज मिले हैं उससे सिद्ध होता है कि घटना में जिस व्यक्ति का नाम आ रहा है वह सपा का कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गुंडों माफियाओं में बौखलाहट है। अराजकता फैलाने वालों में बौखलाहट है।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Fri, 03 Mar 2023 01:55 PM (IST)
जागरण संवाददाता,अमेठी: मुसाफिरखाना भद्दौर गांव में चाचा भतीजे की मौत को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जहां गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा सदन में सरकार को घेरा गया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि व भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि घटना में शामिल आरोपित का इंटरनेट मीडिया मिले फोटोज साफ-साफ बता रहे हैं कि घटना में शामिल आरोपित सपा का कार्यकर्ता है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर जो भी फोटोज मिले हैं उससे सिद्ध होता है कि घटना में जिस व्यक्ति का नाम आ रहा है वह सपा का कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि अमेठी सांसद ने इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माफिया को मिट्टी में मिला देंगे के बयान के बाद सपाइयों में बौखलाहट है।
प्रदेश के गुंडों माफियाओं में बौखलाहट है। अराजकता फैलाने वालों में बौखलाहट है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार माफियाओं और गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। जिससे सपा के नेताओं जनप्रतिनिधियों में भी बौखलाहट है। उन्होंने मुसाफिरखाना की घटना को लेकर सदन में सरकार की बदनामी की मंशा से बयान बाजी की।
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि गौरीगंज विधायक द्वारा जिस तरह से सरकार को घेरने का काम किया गया है। यह माफिया को मिट्टी में मिला देंगे, बयानबाजी पर साफ-साफ बौखलाहट है। उनके द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। इस घटना को अंजाम देने वाला सपा का कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा जिस तरह से प्रदेश में रामराज्य स्थापित हो रहा।
अमेठी का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उसको लेकर प्रदेश और अमेठी के समाजवादी पार्टी के नेताओं और जनप्रतिनिधियों में बौखलाहट है। उन्होंने कहा कि चाहे इलाहाबाद की घटना हो या अन्य कोई घटना उत्तर प्रदेश में गुंडों को कुचलने का काम किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।